Stock Market: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, HDFC बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत इन कंपनियों के शेयर चपेट में
Advertisement
trendingNow12501099

Stock Market: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, HDFC बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत इन कंपनियों के शेयर चपेट में

Stock Market: सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से अडानी पोर्ट्स, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है.

Stock Market: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, HDFC बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत इन कंपनियों के शेयर चपेट में

Today Share Market: विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और निवेशकों की सतर्क धारणा के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 326.58 अंक की गिरावट के साथ 78,455.66 अंक पर आ गया. वहीं, निफ्टी 86.7 अंक फिसलकर 23,908.65 अंक पर रहा.

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से अडानी पोर्ट्स, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई. वहीं, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, इंडसइंड बैं क, टाटा मोटर्स, मारुति और सन फार्मा के शेयरों में तेजी रही.

कैसा है एशियाई बाजारों का हाल?

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा.

अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.17 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,329.79 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Trending news