Share Market Update: कारोबारी सत्र के दौरान अडानी ग्रुप के सभी शेयर को लाल निशान के साथ कारोबार करते देखा गया. सबसे ज्यादा 4 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में देखने को मिली.
- Share Market Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की. ट्रेडिंग के दौरान एक समय सेंसेक्स 65000 से नीचे चला गया. ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों के बाद बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी ने लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की. सोमवार सुबह सेंसेक्स शुक्रवार के मुकाबले 169 अंक टूटकर 65,153.02 अंक पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला निफ्टी 19,383.95 अंक पर ओपन हुआ.
- सबसे ज्यादा अडानी एंटरप्राइजेज में गिरावट
- सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान अडानी ग्रुप के सभी शेयर को लाल निशान के साथ कारोबार करते देखा गया. सबसे ज्यादा 4 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में देखने को मिली. यह शुक्रवार के 2538.45 बंद के मुकाबले 2426.60 रुपये पर आ गया. एसीसी का शेयर डेढ़ प्रतिशत से ज्यादा गिरकर 1,925 रुपये पर और अडानी ग्रीन एनर्जी 948 रुपये पर कारोबार कर रहा है. अडानी पोर्ट के शेयर में भी 3 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है.
- अंबुजा सीमेंट के शेयर में भी गिरावट
अडानी पॉवर का शेयर 3 प्रतिशत गिरकर 279.25 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, अडानी टोटल गैस 636.55 रुपये, अडानी ट्रांसमिशन करीब 4 प्रतिशत गिरकर 800 रुपये पर और अडानी विल्मर 2 प्रतिशत की टूट के साथ 375 रुपये पर देखा गया. इसके अलावा अंबुजा सीमेंट के शेयर में भी 3 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट देखी गई और यह 441.35 रुपये पर सफर कर रहा है. एनडीटीवी का शेयर 218.55 रुपये पर देखा गया.
- ग्लोबल मार्केट में भी कमजोर रुख
बाजार में गिरावट का कारण ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेत के अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये चल रही नरमी है. इसके अलावा बाजार में हैवीवेट स्टॉक्स में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. आर्थिक आंकड़ों से पहले निवेशकों की सतर्कता के बीच शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है.
- इससे पहले शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 365 अंक से ज्यादा के नुकसान में रहा. आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा और अचानक बैंकों से अतिरिक्त नकदी निकालने की घोषणा के बाद बाजार में धारणा कमजोर बना रही. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 365.53 अंक की गिरावट के साथ 65,322.65 अंक पर बंद हुआ. दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114.80 अंक की गिरावट के साथ 19,428.30 अंक पर बंद हुआ.