'...तब तो श्रीनगर तक ट्रेन चलाने का मकसद ही खत्म', मोदी सरकार के किस फैसले पर नाराज हो गए उमर अब्दुल्ला
Advertisement
trendingNow12598733

'...तब तो श्रीनगर तक ट्रेन चलाने का मकसद ही खत्म', मोदी सरकार के किस फैसले पर नाराज हो गए उमर अब्दुल्ला

Omar Abdullah: कहा जा रहा है कि कश्मीर-जम्मू रेल लिंक पर यात्रा करने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा के दोनों तरफ कटरा में ट्रेन बदलनी होगी. इसको लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि फिर तो ट्रेन का मकसद ही खत्म हो जाएगा. 

'...तब तो श्रीनगर तक ट्रेन चलाने का मकसद ही खत्म', मोदी सरकार के किस फैसले पर नाराज हो गए उमर अब्दुल्ला

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि घाटी जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा समझ में आता है, लेकिन यात्रियों को कटरा में ट्रेन बदलने पर मजबूर करना रेल लिंक परियोजना के मकसद को ही नाकाम कर देगा. अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा,'किसी भी गलतफहमी की संभावना को दूर करने के लिए, हम ट्रेन और उसमें यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा की आवश्यकता को समझते हैं, लेकिन यात्रियों को ट्रेन बदलने पर मजबूर करना इस लाइन के मूल मकसद को ही नाकाम कर देगा और हजारों करोड़ रुपये का निवेश बर्बाद हो जाएगा.'

क्या बोले उमर अब्दुल्ला

अब्दुल्ला ने कहा कि यात्रियों को ट्रेन बदलने के बजाय कटरा या जम्मू में चेक किया जा सकता है,'कटरा या जम्मू में ट्रेन/यात्रियों की जांच करें, लेकिन हम ट्रेन बदलने का समर्थन नहीं करेंगे. हालांकि, कोई ठोस प्रस्ताव नहीं है और जब होगा तो हम अपने इनपुट/सुझाव देंगे.' मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी कुछ मीडिया रिपोर्टों के मद्देनजर आई है, जिसमें दावा किया गया है कि कश्मीर-जम्मू रेल लिंक पर यात्रा करने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा के दोनों तरफ कटरा में ट्रेन बदलनी होगी.

सज्जाद गनी लोन ने किया हमला

उमर अब्दुल्ला की यह पोस्ट पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन के ज़रिए की गई टिप्पणियों की आलोचना के बाद आई है. उन्होंने उमर अब्दुल्ला पर NDA का पार्ट होने का आरोप लगाया साथ ही ट्रेन को लेकर भी घेरा. लोन ने कहा,'कृपया हम सभी को आराम दें. भाजपा की तरफ से किए जाने वाले हर काम को तारीफ करना बंद करें. सुरक्षा के बहाने को सही ठहराकर आप हर चीज को सही ठहरा सकते हैं. यही मौजूदा और पिछली सरकारों ने किया है.'

भाजपा की तारीफ करना बंद करें: लोग

लोन ने कहा कि सुरक्षा मुद्दों पर उमर अब्दुल्ला के दक्षिणपंथी विचारों से उन्हें हैरानी नहीं है. उन्होंने कहा,'काश हमारे लोगों को एनडीए के केंद्रीय मंत्री के तौर पर आपकी बातें याद होती. मैं, सुरक्षा मुद्दों पर आपके विचारों से हैरान नहीं हूं.' उन्होंने उमर पर कश्मीर में दिल्ली के आदमी की तरह बोलने का आरोप लगाया. लोन ने कहा,'तब और अब-आप कश्मीर में दिल्ली के आदमी की तरह बोलते हैं और उन्होंने अभी तक आपको एनडीए में शामिल नहीं किया है.' 

ट्रेन का मकसद ही खत्म हो गया

लोन ने आगे कहा कि जब उमर अब्दुल्ला भाजपा से हाथ मिला लेंगे तो जम्मू-कश्मीर के लोग पांच साल के सीधे केंद्रीय शासन को भूल जाएंगे. उन्होंने कहा,'मैंने यह बात कई बार कही है और मैं इसे दोहराऊंगा. जिस दिन आप उनके साथ जुड़ जाएंगे, लोग पिछले पांच साल भूल जाएंगे. आप यातना के नए रिकॉर्ड बनाएंगे.' लोन ने तर्क दिया कि कटरा में ट्रेन बदलने से ट्रेन का मकसद ही खत्म हो जाता है. उन्होंने पूछा,'मुझे यह जानना अच्छा लगेगा कि वे कटरा में सुरक्षा से संबंधित ऐसा क्या करेंगे जो वे श्रीनगर में नहीं कर सकते?.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news