Vegetable Price Cut in India: ठंड के मौसम में सब्जियों की कीमतों में बड़ी गिरावट (vegetable price list today) देखने को मिल रही है, जिससे आम जनता को काफी राहत मिली है. हरी सब्जियों से लेकर टमाटर, गोभी समेत सभी सब्जियों की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है.
Trending Photos
Vegetable Price in India: ठंड के मौसम में सब्जियों की कीमतों में बड़ी गिरावट (vegetable price list today) देखने को मिल रही है, जिससे आम जनता को काफी राहत मिली है. हरी सब्जियों से लेकर टमाटर, गोभी समेत सभी सब्जियों की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है. पिछले महीने टमाटर की कीमत 20 रुपये किलो थी जोकि इस महीने घटकर आधी रह गई है.
गुजरात से हो रही सब्जियों की पूर्ति
आपको बता दें सब्जियों की आवक बढ़ने की वजह से कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. ठंड की वजह से हरियाणा और राजस्थान से आने वाली सब्जियों की सप्लाई ठप हो गई है, लेकिन ऐसे में लोग गुजरात से उन सब्जियों की सप्लाई को पूरा कर रहे हैं.
आजादपुर मंडी में है सब्जियों की भरमार
एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी में इस समय सब्जियों की भरमार देखने को मिल रही है. गुजरात, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों से बड़ी संख्या में सब्जियां आ रही हैं. ज्यादा ट्रक होने की वजह से इन ट्रकों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. आजादपुर मंडी में आवक बढ़ने की वजह से सब्जियों की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है.
10 दिन बाद फिर बढ़ सकते हैं रेट्स
आजादपुर मंडी के जनरल सेक्रेटरी का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ ही हरी सब्जियों की आवक में भी इजाफा देखने को मिला है, जिसकी वजह से थोक कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि सब्जी विक्रेताओं का मानना है कि 10 दिन बाद फिर से सब्जियों की कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है.
कितने घट गए किस सब्जी के भाव?
आलू की कीमत इस समय 15 से 18 रुपये हो गए हैं. वहीं, पहले आलू की कीमत 25 से 30 रुपये थी. इसके अलावा टमाटर का भाव 30 रुपये से फिसलकर 10 से 20 रुपये प्रति किलो हो गया है. घीया की कीमत भी 50 रुपये से घटकर 40 रुपये प्रति किलो हो गए हैं. मटर का भाव 40 रुपये से घटकर 20 रुपये, गोभी का भाव 40 रुपये से घटकर 25 रुपये, शिमला मिर्च का भाव 50 रुपये से घटकर 30 रुपये पर आ गए हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं