अगले 2 सालों के लिए 6.7% की रफ्तार से बढ़ेगी इंडियन इकोनॉमी, विश्व बैंक ने लगाया अनुमान
Advertisement
trendingNow12605166

अगले 2 सालों के लिए 6.7% की रफ्तार से बढ़ेगी इंडियन इकोनॉमी, विश्व बैंक ने लगाया अनुमान

India's GDP: वर्ल्ड बैंक की ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स में चालू वित्त वर्ष की विकास दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछली अवधि के 8.2 फीसदी से कम है.

अगले 2 सालों के लिए 6.7% की रफ्तार से बढ़ेगी इंडियन इकोनॉमी, विश्व बैंक ने लगाया अनुमान

World Bank: वैश्विक आर्थिक मोर्चे पर भारत के लिए राहत की खबर है. विश्व बैंक ने अनुमान लगाया है कि अप्रैल से शुरू होने वाले अगले वित्तीय वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था 6.7 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी, जो चालू वित्तीय वर्ष की तुलना में थोड़ी अधिक है. विश्व बैंक ने यह भी कहा है कि भारत ग्रोथ रेट में टॉप पर बना रहेगा. 

हालांकि, वर्ल्ड बैंक की ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स में चालू वित्त वर्ष की विकास दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछली अवधि के 8.2 फीसदी से कम है.

दक्षिण एशिया में वृद्धि दर 6.2%

विश्व बैंक ने गुरुवार को कहा, "वित्त वर्ष 2025-26 में दक्षिण एशिया में वृद्धि दर बढ़कर 6.2 प्रतिशत होने की उम्मीद है. इसमें भारत में मजबूत वृद्धि होना शामिल है. भारत में अप्रैल 2025 से आगामी दो वित्त वर्षों में वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत प्रति वर्ष पर स्थिर रहने का अनुमान है." 

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सर्विस सेक्टर में निरंतर वृद्धि होने की उम्मीद है. मैन्युफैक्चरर एक्टिविटी मजबूत होगी, जिसे कारोबारी माहौल में सुधार के लिए सरकार की पहलों का समर्थन प्राप्त होगा. निवेश वृद्धि स्थिर रहने का अनुमान है तथा निजी निवेश में वृद्धि से सार्वजनिक निवेश में नरमी की भरपाई होगी. 

इस वित्तीय वर्ष वृद्धि दर घटने का अनुमान

वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल 2024 से मार्च 2025) में भारत की वृद्धि दर घटकर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो निवेश में मंदी तथा विनिर्माण क्षेत्र की कमजोर वृद्धि को दर्शाता है. भारत के अलावा इस क्षेत्र में 2024 में वृद्धि दर बढ़कर 3.9 प्रतिशत हो जाने का अनुमान है. यह मुख्य रूप से पाकिस्तान और श्रीलंका में सुधार को दर्शाता है, जो आर्थिक कठिनाइयों को दूर करने के लिए अपनाई गई बेहतर व्यापक आर्थिक नीतियों का परिणाम है. 

Trending news