क्या है, जो बिना धोए खाते हैं, खाकर बहुत पछताते हैं, कहने में भी शर्माते हैं?
Advertisement
trendingNow12627302

क्या है, जो बिना धोए खाते हैं, खाकर बहुत पछताते हैं, कहने में भी शर्माते हैं?

GK Quiz: जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. जॉब इंटरव्यू में कई बार जीके से जुड़े अतरंगी सवालों पूछे जाते हैं, जिनके जवाबों के जरिए में कैंडिडेट्स को परखा जाता है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. 

क्या है, जो बिना धोए खाते हैं, खाकर बहुत पछताते हैं, कहने में भी शर्माते हैं?

GK Quiz In Hindi: आज के समय में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे समेत अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं.

ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो शायद आपने पहले कभी पढ़े या सुने न हो. वहीं, अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. यहां सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप इन्हें नोट करके रख सकते हैं.

सवाल - चूहा एक साल में कितने बच्चे पैदा कर सकता है?
जवाब - जानकारी के मुताबिक एक चूहिया एक साल में 100 बच्चों को जन्म दे सकती है. 

सवाल - किस जानवर का सिर काटने पर भी वह जिंदा रहता है?
जवाब - कॉकरोच एक ऐसा जीव है, जिसका सिर कट जाने पर भी ये जिंदा रहता है. 

सवाल - ऐसी कौन सी चीज है, जो पानी में गिरने के बाद भी गीली नहीं होती?
जवाब - दरअसल, कांच वो चीज है, जो पानी में गिरने के बाद भी गीला नहीं होता.

लड़कियों के ऐसे दो नाम बताएं, जिनके अंग्रेजी के नाम में A, E, I, O, U ना आता हो?

सवाल - वो कौन सा जीव है, जो 15 देशों का राष्ट्रीय पशु है?
जवाब - बाघ ही वो जानवर है, जो 15 देशों का राष्ट्रीय पशु है.

सवाल - भारत की सबसे ज्यादा मार्ग बदलने वाली नदी कौन सी है?
जवाब - भारत में कोसी नहीं ही वो एकमात्र ऐसी नदी है, जो सबसे ज्यादा बार अपना मार्ग बदलती है. कोसी को "बिहार का शोक" कहा जाता है, क्योंकि जब यह नेपाल से बिहार की ओर बहती है तो बाढ़ और बार-बार रास्ता बदलने के कारण लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या का कारण बनी है.

सवाल - ऐसा क्या है, जो बिना धोए खाते हैं, खाकर बहुत पछताते हैं, कहने में भी शर्माते हैं?
जवाब - दरअसल, वो चीज है जूते-चप्पल, जो बिना धोए खाते हैं, खाकर बहुत पछताते हैं और कहने में भी शर्माते हैं.

Trending news