NEET UG 2025: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2025 का एग्जाम फॉर्मेट बदल दिया गया है. अब परीक्षा प्री-कोविड फॉर्मेट की तरह आयोजित की जाएगी. छात्र यहां पूरा एग्जाम फॉर्मेट देख सकते हैं.
Trending Photos
NEET UG 2025 Exam Format: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2025 के सेक्शन B में दिए गए ऑप्शनल सवालों को खत्म कर दिया है. NEET UG 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अब कोई ऑप्शनल सवाल नहीं मिलेगा और परीक्षा का फॉर्मेट प्री-कोविड लेवल पर लौट आएगा.
सेक्शन B खत्म, नहीं मिलेगा एक्सट्रा टाइम
कोविड-19 महामारी के दौरान उम्मीदवारों को सुविधा देने के लिए ऑप्शनल सवाल और एक्स्ट्रा समय का प्रावधान किया गया था. यह सुविधा 2024 तक जारी रही. अब 2025 से NEET UG का पेपर 180 अनिवार्य प्रश्नों पर आधारित होगा. इसमें 45 प्रश्न फिजिक्स, 45 प्रश्न केमिस्ट्री और 90 प्रश्न बायोलॉजी से होंगे. उम्मीदवारों को 180 मिनट में ये सभी प्रश्न हल करने होंगे.
NTA ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा, "सभी NEET (UG)-2025 के उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि प्रश्न पत्र का फॉर्मेट और परीक्षा की अवधि प्री-कोविड फॉर्मेट पर लौटेगी. अब कोई सेक्शन B नहीं होगा. कुल 180 अनिवार्य प्रश्न होंगे (फिजिक्स और केमिस्ट्री में 45-45 प्रश्न और बायोलॉजी में 90 प्रश्न) जिन्हें 180 मिनट में हल करना होगा. कोविड के कारण जो ऑप्शनल सवाल और एक्स्ट्रा समय दिया गया था, उसे हटा दिया गया है."
जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
NTA ने यह भी जानकारी दी कि NEET UG 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. इसके साथ ही, APAAR ID अब रजिस्ट्रेशन के लिए अनिवार्य नहीं है. उम्मीदवार अन्य उपलब्ध विकल्पों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया और डिटेल जल्द ही सूचना बुलेटिन में जारी किए जाएंगे.