NIRF Ranking 2024: ये हैं हरियाणा के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज, जानिए किसकी कितनी है फीस
Advertisement
trendingNow12414668

NIRF Ranking 2024: ये हैं हरियाणा के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज, जानिए किसकी कितनी है फीस

Top Management Colleges in Haryana: इस साल, हरियाणा के चार संस्थानों ने भारत के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स की लिस्ट में जगह बनाई है. रीयल में, इनमें से दो संस्थान टॉप 15 में हैं.

NIRF Ranking 2024: ये हैं हरियाणा के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज, जानिए किसकी कितनी है फीस

NIRF Ranking 2024 Management Category: शिक्षा मंत्रालय ने 12 अगस्त को राष्ट्रीय संस्था रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) का 2024 एडिशन जारी किया, जो इसका नौवां सालाना प्रकाशन है. यह फ्रेमवर्क भारत में हायर एजुकेशन संस्थानों का मूल्यांकन पांच प्रमुख मापदंडों के आधार पर करता है: टीचिंग लर्निंग और रिसोर्स (TLR), रिसर्च और प्रोफेशनल प्रक्टिस (RPC); ग्रेजुएशन आउटकम (GO); आउटरीच एंड इनक्लूसिविटी (OI); और प्रिडिक्शन (PER).

मैनेजमेंट कैटेगरी में, इंडियन मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट अहमदाबाद ने इस साल टॉप स्थान हासिल किया है. हालांकि, आज हम हरियाणा के प्रदर्शन पर फोकस करेंगे. हरियाणा के कितने संस्थान लिस्ट में हैं? इस साल, हरियाणा के चार संस्थानों ने इसे बना लिया है. आइए पूरी लिस्ट यहां देखें.

Name of the institute Ranking Score Fees
Management Development Institute 11 66.85 Approximately between Rs 3 lakh to Rs 24 lakh (PGDM full course)
Indian Institute of Management Rohtak 12 66.49 Approximately Rs.8.5 Lakh (PGPM first year)
Great Lakes Institute of Management 52 51.35 Approximately between Rs. 14 lakh to Rs. 17 lakh (PGDM full course)
BML Munjal University 83 46.67 Approximately Rs 7 lakh (MBA first year)

इन चारों संस्थानों का प्लेसमेंट रिकॉर्ड

इस साल, हरियाणा के चार संस्थानों ने भारत के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स की लिस्ट में जगह बनाई है. रीयल में, इनमें से दो संस्थान टॉप 15 में हैं: मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट 11वें नंबर पर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रोहतक 12वें नंबर पर. सभी चार संस्थान लिस्ट में फैले हुए हैं, जिससे स्टूडेंट्स के लिए अपने आधार पर संस्थान चुनना आसान हो जाता है. जरूरत है. आइए एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 डेटा के अनुसार इन संस्थानों के प्लेसमेंट रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं. 

मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट: एकेडमिक ईयर 2022-23 में, 470 स्टूडेंट्स ने न्यूनतम निर्धारित समय के भीतर पीजी (2 ईयर प्रोग्राम) से ग्रेजुएशन किया, जिनमें से 469 को प्लेसमेंट मिला. औसत सैलरी पैकेज 26 लाख रुपये सालाना था.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, रोहतक: एकेडमिक ईयर 2022-23 में, 235 स्टूडेंट्स ने न्यूनतम निर्धारित समय के भीतर ग्रेजुएशन किया, और सभी को 18.7 लाख रुपये की औसत सैलरी के साथ रखा गया.

ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट: एकेडमिक ईयर 2022-23 में, 117 स्टूडेंट्स ने न्यूनतम निर्धारित समय के भीतर पीजी (2 ईयर प्रोग्राम) से ग्रेजुएशन किया, जिनमें से 92 को प्लेसमेंट मिला. औसत सैलरी पैकेज 10 लाख रुपये था.

बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी: एकेडमिक ईयर 2022-23 में, 168 स्टूडेंट्स ने न्यूनतम निर्धारित समय के भीतर पीजी (2 ईयर प्रोग्राम) से ग्रेजुएशन किया, जिसमें 122 को प्लेसमेंट मिला. औसत सैलरी पैकेज 7.8 लाख रुपये था.

कृपया ध्यान दें कि ऊपर दी गई फीस अनुमानित हैं, और इन कॉलेजों की रीयल फीस अलग हो सकती है. इसलिए छात्रों को ज्यादा डिटेल और सटीक जानकारी के लिए संबंधित कॉलेजों की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाने की सलाह दी जाती है.

Trending news