UPSC Civil Services Exam: कई राज्य सरकारें और शिक्षण संस्थान आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए फ्री में UPSC सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग प्रदान करती हैं.
Trending Photos
UPSC एक कठिन परीक्षा है, जिसे पास करके लोग सरकारी नौकरी पाते हैं, लेकिन इसकी तैयारी के लिए महंगी कोचिंग लेनी पड़ती है, जो हर किसी के बस की बात नहीं होती. इसलिए अलग अलग राज्यों की सरकारों ने फ्री में यूपीएससी की कोचिंग फैसला लिया है ताकि गरीब परिवारों के बच्चे भी इन परीक्षाओं की तैयारी कर सकें और अच्छे पदों पर सरकारी नौकरी पा सकें.
पंजाब में फ्री कोचिंग सेंटर
पंजाब सरकार ने गरीब छात्रों की मदद करने के लिए राज्य भर में 10 मुफ्त कोचिंग सेंटर खोलने का फैसला किया है. इन सेंटरों में UPSC की तैयारी कराने वाली मुफ्त कोचिंग दी जाएगी.
दिल्ली सरकार की "जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना"
दिल्ली सरकार ने "जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना" शुरू की है. इस योजना के तहत, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के छात्रों को निजी संस्थानों में मुफ्त कोचिंग दी जाती है.
तमिलनाडु सरकार All India Civil Services Coaching Centre (AICSCC)
तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई में ऑल इंडिया सिविल सर्विस कोचिंग सेंटर (AICSCC) की शुरुआत की है. राज्य के उम्मीदवार यहां मुफ्त में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
"अभ्युदय स्कीम" यूपी सरकार की एक अहम पहल
उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2021 में "अभ्युदय स्कीम" नाम से एक अहम पहल शुरू की. इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों को हायर एजुकेशन प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना है. योजना के तहत, UPSC (संघ लोक सेवा आयोग), JEE (जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन - इंजीनियरिंग) और NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट - मेडिकल) जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाती है.
राजस्थान की "अनुप्रति योजना"
राजस्थान सरकार ने "अनुप्रति योजना" नाम से एक अहम पहल चला रखी है. इस योजना का उद्देश्य गरीब और पिछड़े वर्गों के छात्रों को अच्छा एजुकेशन प्राप्त करने में सहायता करना है. इस योजना के तहत, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के छात्रों को UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) की तैयारी के लिए निजी कोचिंग संस्थानों में दाखिला लेने पर, उनकी कोचिंग फीस का भुगतान राजस्थान सरकार द्वारा किया जाता है.
झारखंड सरकार द्वारा मुफ्त UPSC कोचिंग योजना
झारखंड सरकार अनुसूचित जनजाति (ST) के छात्रों के लिए UPSC की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा प्रदान करती है. इस योजना के तहत, सरकार छात्रों की कोचिंग फीस का भुगतान करती है और उन्हें स्कॉलरशिप भी प्रदान करती है. इसका उद्देश्य सभी छात्रों के लिए UPSC की तैयारी को सुलभ बनाना है.
महाराष्ट्र सरकार की SIAC पहल
महाराष्ट्र सरकार ने "स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर एडमिनिस्ट्रेटिव करियर्स" (SIAC) की स्थापना की है. इस संस्थान का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रोत्साहित करना और उनके प्रदर्शन को बेहतर बनाना है. SIAC में छात्रों को रहने समेत फ्री में पूरी तरह से प्रशिक्षण दिया जाता है.
गुजरात सरकार की "एसपीआईपीए अकादमी"
गुजरात सरकार ने "सरदार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन" (SPIPA) नाम से एक संस्थान स्थापित किया है. इस संस्थान में गुजराती भाषी या गुजरात राज्य के निवासियों को केंद्र सरकार की नौकरियों की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाती है.
10वीं पास वालों से रेलवे ने मांगे आवेदन, आयु सीमा 15 साल, बिना एग्जाम होगा सेलेक्शन
जामिया मिलिया इस्लामिया
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी अपनी रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) के जरिए मुफ्त UPSC कोचिंग प्रदान करती है. यह फ्री यूपीएससी कोचिंग खासतौर पर अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और महिला उम्मीदवारों के लिए है.
UGC का नया आदेश, नहीं मानने पर कार्रवाई का अल्टीमेटम; स्टूडेंट्स के लिए फायदे की चीज