कौन हैं पटना के SDM श्रीकांत खंडेकर, जिनपर पुलिस ने गलती से चला दी लाठी
Advertisement
trendingNow12394307

कौन हैं पटना के SDM श्रीकांत खंडेकर, जिनपर पुलिस ने गलती से चला दी लाठी

SDM Shrikant Khandekar Patna Police: सिविल सेवा परीक्षा के बाद जब उन्होंने इंटरव्यू की तैयारी शुरू करने का फैसला किया, तो उन्हें यह दुविधा थी कि कैसे शुरू करें और क्या किया जाए.

कौन हैं पटना के SDM श्रीकांत खंडेकर, जिनपर पुलिस ने गलती से चला दी लाठी

Who is Patna SDM Shrikant Khandekar: आरक्षण के मुद्दे पर 21 अगस्त को एक दिवसीय भारत बंद के दौरान जगह-जगह लोग सड़कों पर उतरे. पटना में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच भी नोकझोंक देखने को मिली. इस दौरान पटना पुलिस ने पटना एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर पर गलती से लाठी चला दी. आइए जानते हैं कि कौन हैं पटना में तैनात एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर.

श्रीकांत खंडेकर सोलापुर जिले के मंगलवेढा तालुका से हैं. यूपीएससी रैंक की बात करें तो श्रीकांत देश में 33वें स्थान पर रहे. उनके पिता, जो मंगलवेढा के बाबची गांव में रहते हैं, अशिक्षित हैं, लेकिन उन्होंने उस समय बच्चों की शिक्षा के महत्व को पहचाना था. उन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए तीन एकड़ जमीन बेची लेकिन पढ़ाई में बाधा नहीं आने दी.

श्रीकांत को पता था कि परिवार उनके लिए कितनी मेहनत कर रहा है और उन्होंने कड़ी मेहनत से पढ़ाई की. श्रीकांत की शुरुआती पढ़ाई गांव के जिला परिषद स्कूल में हुई थी. निंबोनी अंग्रेजी स्कूल से माध्यमिक शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने सोलापुर से 12वीं तक अपनी पढ़ाई की. उन्होंने दापोली कृषि विश्वविद्यालय में कृषि इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इस दौरान उन्हें IIT के लिए भी चुना गया था, लेकिन वह वहां नहीं जाकर यूपीएससी परीक्षा देने के अपने फैसले पर अड़े रहे.

IAS Shrikant Khandekar: UPSC Rank

इंजीनियरिंग का पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए IIT में सेलेक्शन होना एक सपने के साकार होने से कम नहीं है, लेकिन हर किसी का एक सपना होता है और उस हद तक दृढ़ता जरूरी है. श्रीकांत ने एक साल के लिए पुणे में पढ़ाई शुरू की. फिर उन्होंने छह महीने दिल्ली में पढ़ाई की. अपने पहले अटेंप्ट में, वह देश में 33वें स्थान पर रहे. वह ओबीसी कैटेगरी में राज्य से दूसरे स्थान पर रहे.

IAS Shrikant Khandekar: Optional Subject

आईएएस श्रीकांत खांडेकर ने भारतीय वन प्रशासन सेवा परीक्षा में वानिकी और कृषि इंजीनियरिंग को ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में लिया. एक नए स्टूडेंट के लिए, प्रारंभिक परीक्षा से पहले एक ऑप्शनल विषय को तीन बार पढ़ना चाहिए. प्रीलिम्स के बाद हमारे पास केवल रिवीजन के लिए समय होना चाहिए.

IAS Shrikant Khandekar: Strategy

वह खेती किसानी करने वाले परिवार से हैं और जब वह 12वीं कक्षा में थे तो उन्होंने 'राज मित्र' नाम की एक किताब पढ़ी थी जिसमें कई सिविल सेवाओं की कहानियां थीं और उनमें से कई आर्थिक रूप से पिछड़े समाजों से थे, उन्होंने 12वीं कक्षा में ही तय कर लिया था कि वह IAS बनना चाहते हैं जब उन्हें इन कहानियों से प्रेरणा मिली थी और उन्होंने मन बना लिया था कि वह इसे हासिल करेंगे.

कहानी उस पुलिस कांस्टेबल की जो बन गया आईपीएस अफसर

उन्होंने कहा कि सिविल सेवा और वन सेवा दोनों की प्रारंभिक परीक्षा समान होती है लेकिन मुख्य परीक्षा पूरी तरह से अलग होती है. मुख्य परीक्षा में एक ही जीएस पेपर हो सकता है. प्रारंभिक परीक्षा समान होती है जबकि मुख्य परीक्षा में अप्रोच अलग होती है. श्रीकांत ने सिविल सेवाओं में राजनीति विज्ञान का ऑप्शन चुना. उन्होंने तीन ऑप्शनल सब्जेक्ट का विकल्प चुना था और उन्होंने कहा कि वानिकी एक टेक्निकल सब्जेक्ट है, फिर उनके सीनियर ने उनके लिए एक किताब बताई, जिसने उनकी बहुत मदद की.

गरीब किसान की बेटी 11वीं में हो गई थी फेल, फिर की तैयारी और बन गई डिप्टी कलेक्टर

उन्होंने यह भी कहा कि जब आपके पास बहुत ज्यादा जानकारी होती है और समय कम होता है तो किसी को भावुक नहीं होना चाहिए और उन्हें पिछले सालों के पेपर का अभ्यास करना चाहिए, जवाब लिखने का अभ्यास करना चाहिए और कुछ पेपर का अभ्यास कोचिंग संस्थानों से भी करना चाहिए. आत्मनिर्धारण होना चाहिए और किसी को जितनी संभव हो उतनी टेस्ट सीरीज का अभ्यास करना चाहिए.

Success Story: लोगों ने एक मां की ममता पर सवाल उठाए, ताने मारे; ऐसी है महिला के SDM बनने की कहानी

Trending news