JEE टॉपर ने बिना बीच में छोड़ी IIT से ग्रेजुएशन, फिर पढ़ाई के लिए यहां लिया एडमिशन
Advertisement
trendingNow12454270

JEE टॉपर ने बिना बीच में छोड़ी IIT से ग्रेजुएशन, फिर पढ़ाई के लिए यहां लिया एडमिशन

IIT-JEE Topper: सतवत जगवानी ने 2020 में एमआईटी से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की, और उनके लिंक्डइन पेज के मुताबिक उसी संस्थान से मास्टर डिग्री भी पूरी की.

JEE टॉपर ने बिना बीच में छोड़ी IIT से ग्रेजुएशन, फिर पढ़ाई के लिए यहां लिया एडमिशन

IIT JEE दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. IIT में एडमिशन पाने के लिए, हर साल भारत से लाखों छात्र IIT JEE परीक्षा देते हैं. केवल कुछ ही प्रतिभाशाली छात्र इस प्रतियोगी परीक्षा को पास करने में सफल होते हैं. यह कहानी सतवत जगवानी की है, जिन्होंने IIT-JEE परीक्षा में AIR 1 प्राप्त किया और इसलिए IIT बॉम्बे में सीट प्राप्त की. कई छात्र सफल होने की उम्मीद में कई बार IIT JEE परीक्षा देते हैं. हालांकि, IIT-JEE टॉपर ने 2 साल बाद ही IIT बॉम्बे छोड़ दिया और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) चले गए. हम जिस IIT-JEE टॉपर की बात कर रहे हैं, उसका नाम सतवत जगवानी है. उन्हें JEE एडवांस्ड 2015 में AIR 1 मिला था.

आईआईटी-जेईई टॉपर सतवत जगवानी के आईआईटी बॉम्बे छोड़ने के फैसले ने बहुत से लोगों को हैरान कर दिया, लेकिन यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि आईआईटी बॉम्बे छोड़कर एमआईटी में दाखिला लेने वाले वे अकेले नहीं हैं. 

2014 के जेईई एडवांस्ड एआईआर 1 विजेता चित्रांग मुर्डिया, कंप्यूटर साइंस में डिग्री लेने के लिए आईआईटी बॉम्बे में रहने के बजाय फिजिक्स में डिग्री हासिल करने के लिए एमआईटी चले गए. जबकि चित्रांग मुर्डिया एमआईटी में ट्रांसफर होने की अपनी प्लानिंग के बारे में खुलकर बात करते रहे हैं, सतवत जगवानी ने इस बारे में ज़्यादा कुछ नहीं कहा.

आईआईटी-जेईई में एआईआर 1 स्कोर हासिल करने के बाद जगवानी ने एक यूट्यूब चैनल और क्वोरा साइट बनाई, जहां उन्होंने प्रोग्रामिंग के पाठ पढ़ाए और कई आईआईटी आवेदकों के सवालों के जवाब दिए.

High Salary: हाई सैलरी का क्रेज, इस कोर्स में एडमिशन के लिए IIT भी छोड़ने के लिए तैयार हैं स्टूडेंट्स

सतवत जगवानी ने 2020 में एमआईटी से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की, और उन्होंने अपने लिंक्डइन पेज के मुताबिक उसी संस्थान से मास्टर डिग्री भी पूरी की. जगवानी वर्तमान में कैडेंस डिज़ाइन सिस्टम्स के लिए काम कर रहे हैं, जो एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में एक आईआईटी पूर्व छात्र द्वारा 2021 में स्थापित एक अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी है.

Success Story: पहले पास किया UPSC फिर आया PCS का रिजल्ट तो बन गए SDM

Trending news