GK Quiz: कौन सी मछली नर से मादा बन सकती है, पक्का नहीं पता होगा नाम?
Advertisement
trendingNow12429577

GK Quiz: कौन सी मछली नर से मादा बन सकती है, पक्का नहीं पता होगा नाम?

GK Quiz: जीके और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं,  जीके पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है, ये आपकी नॉलेज बढ़ाते हैं. यहां हम आपके लिए कुछ जनरल नॉलेज के कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं...

GK Quiz: कौन सी मछली नर से मादा बन सकती है, पक्का नहीं पता होगा नाम?

GK Quiz In Hindi: कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. यहां हम आपके लिए एक जीके क्विज लेकर आए हैं, जो सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं की तैयारी करने में आपके काम आ सकते हैं. ये सवाल आपका जीके स्ट्रॉन्ग करेंगे. इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप यहां दिए गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो एग्जाम में जीके सेक्शन में अच्छा स्कोर हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा आप इन सवालों को नोट करके रख सकते हैं, ताकि एग्जाम से पहले इनका रिवीजन कर पाए.

सवाल - पृथ्वी की बहन किस ग्रह को कहा जाता है?
जवाब - पृथ्वी की बहन शुक्र ग्रह को कहा जाता है. 

GK Quiz: ऐसा कौन सा जानवर है, जो 2 साल बिना खाए-पिए रह सकता है?

सवाल - भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत कब हुई थी?
जवाब - भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत साल 1942 में हुई थी.

सवाल - भारत के पहले शिक्षा मंत्री कौन थे? 
जवाब - देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद थे, जिनका पूरा नाम  'अबुल कलाम गुलाम मुहियुद्दीन' था. 

सवाल - जानें कब हुई थी सिविल सेवा परीक्षा की शुरुआत 
जवाब - सिविल सेवा परीक्षा की शुरुआत 1855 में अंग्रेजों ने की थी. पहले इसे इंडियन इंपेरियल सर्विस भी कहा जाता था. यह परीक्षा लंदन में आयोजित की जाती थी. वहीं, भारत में पहली बार इसका आयोजन 1922 में हुआ था. 

GK Quiz: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हम खाते हैं, लेकिन उसे देख नहीं सकते?

सवाल - भारत में प्रधानमंत्री के पद को क्या माना जाता है? 
जवाब - कार्यकारी प्रमुख

सवाल - एक ऐसी मछली नर से मादा बन सकती है, क्या आप जानते हैं नाम?
जवाब - क्लाउनफिश ऐसी मछली है जो नर से मादा बन सकती है. यह मछली ऐसे समाज में रहती हैं, जहां प्रजनन जोड़ा समुद्री एनीमोन में रहता है. इस जीव के समूह के छोटे गैर-प्रजनकों के यौन अंग नहीं होते. ऐसे में मादा मर जाती है, तो नर वजन बढ़ाकर अपने समूह के लिए मादा बन जाता है.

GK Quiz: कौन सी बीमारी में केला नहीं खाना चाहिए, वरदान नहीं बन सकता है अभिशाप?

Trending news