Quiz: केवल इतने किलोमीटर चली थी भारत की पहली रेल, जानिए कौन-सी है सबसे फास्ट ट्रेन
Advertisement
trendingNow11722738

Quiz: केवल इतने किलोमीटर चली थी भारत की पहली रेल, जानिए कौन-सी है सबसे फास्ट ट्रेन

Indian Railway General Knowledge: रेलवे के बारे में आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए आज हम कुछ सवाल लेकर आए हैं और उनके जवाब भी हैं. 

Quiz: केवल इतने किलोमीटर चली थी भारत की पहली रेल, जानिए कौन-सी है सबसे फास्ट ट्रेन

Indian Railway Quiz: रेलवे को देश की लाइफलाइन माना जाता है. इसका स्लोगन भी ऐसा ही है. रेलवे के बारे में आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए आज हम कुछ सवाल लेकर आए हैं और उनके जवाब भी हैं. यह सवाल ऐसे हैं कि इसमे आपको रेलवे का इतिहास भी मिलेगा और टेक्नोलॉजी भी. 

भारतीय रेलवे में सबसे अधिक लम्बाई किस जोन की है?
उत्तरी रेलवे की

भारत का पहला स्टेशन कौन सा है?
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई

भारत में सबसे तेज चलवे वाली गाड़ी कौन सी है? 
शताब्दी एक्सप्रेस

बोर्ड की स्थापना कब की गई?
1905

ब्रांड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है?
1.676 मीटर

भारत की पहली रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गई थी. 
34 किलोमीटर 

भारत में पहली रेल कहां से कहां तक चली?
बम्बई (अब मुंबई) से ठाणे तक 

भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा कहां शुरू की गई?
कोलकाता

रेल के इंजन के आविष्कारक कौन हैं?
जार्ज स्टीफेंसन

भारतीय रेल का " व्हील एंड एक्सल " प्लांट कहां है.
बैंगलोर में

भारत में रेल कब से चलनी शुरू हुई?
1853 

भारत के दक्षिण के अंतिम बिन्दु पर कौन सा रेलवे स्टेशन है.
कन्याकुमारी

भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ.
1950 में

भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेल कौन सी है.
विवेक एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी) 

भारत में चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कौन सी है?
डेक्कन क्वीन (कल्याण से पुणे)

जीवन रेखा एक्सप्रेस किस साल शुरू हुई?
1991 में

भारत की सबसे लंबी रेलवे टनल कौन सी है?
पीर पंजाल (बेनिहाल रेलवे टनल)

सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म कहां है?
हुबली में

भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली रेल कौन सी है?
मैत्री एक्सप्रेस

भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?
मेघालय

भारतीय रेल का स्लोगन क्या है?
राष्ट्र की जीवन रेखा

भारतीय रेलवे का संग्रहालय कहां है?
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली

रेलवे स्टॉफ कॉलेज कहां स्थित है? 
वडोदरा में

भारत में ब्रॉडगेज पर सबसे ऊंचा स्टेशन कौन सा है?
काजीगुण्ड ( कश्मीर में, 1722 मीटर) 

भारत में किन दो रेलवे स्टेशनों के बीच सबसे ज्यादा रेलवे लाइन हैं?
मुंबई में बांद्र और अंधेरी के बीच (सात समान्तर लाइन)

भारत में पहली बार रेल का शुभारंभ किसने किया था?
लार्ड डलहौजी ने

रेल सेवा आयोग के मुख्यालय कहां कहां है?
इलाहाबाद, मुंबई, कोलकाता, भोपाल और चेन्नई 

भारतीय रेलवे का रेल लाइन की लम्बाई की दृष्टि से विश्व में कौन सा स्थान है?
चौथा

भारतीय रेलवे का सबसे ज्यादा रेलगाडियां चलाने वाला रेलवे स्टेशन कौन सा है?
कानपुर (रोजाना 300 गाडियों का परिचालन, सबसे अधिक 48 डायमंड रेल क्रॉसिंग)

Trending news