Central Bank Of India Recruitment: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 1000 पदों पर भर्ती हो रही है, जिसके लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख है.
Trending Photos
Central Bank Of India Recruitment 2025: अगर आप भी बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने नौकरी निकाली है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं, ये भी जान लीजिए कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आज यानी 20 फरवरी को आखिरी तारीख है. इसलिए जल्द से जल्द आप आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.
1000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी
बता दें, इस भर्ती में कुल 1000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इनमें 450 पद सामान्य वर्ग के लिए, 270 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, 150 पद अनुसूचित जाति, 100 पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 75 पद अनुसूचित जनजाति और 40 पद दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है. उम्र की गणना 30 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी. वहीं, शैक्षणिक योग्यता की बात करें, तो किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ डिग्री होनी चाहिए. हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह न्यूनतम सीमा 55% निर्धारित की गई है.
क्या है आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें, तो ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये+ जीएसटी निर्धारित किया गया. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 150 रुपये + GST रहेगा.
BTEUP Result 2025: बीटीईयूपी ने जारी किया पॉलिटेक्निक ऑड सेमेस्टर का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाएं.
2. इसके बाद होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें. यहां पर क्रेडिट ऑफिसर की रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. यहां आपको अपनी सारी डिटेल्स भरनी होगी.
4. इसके बाद फॉर्म का शुल्क भरें और इसे सबमिट कर दें.
5. साथ ही लास्ट में इसका प्रिंटआउट कराकर अपने पास रख लें.