UP Police constable 2024: 23 अगस्‍त की परीक्षा के ल‍िए आज जारी होगा एडम‍िट कार्ड
Advertisement
trendingNow12391052

UP Police constable 2024: 23 अगस्‍त की परीक्षा के ल‍िए आज जारी होगा एडम‍िट कार्ड

UP Police Constable Recruitment 2024: एडम‍िट कार्ड डाउनलोड करने के ल‍िए उम्‍मीदवारों को लॉगइन क्रेडेंश‍ियल की जरूरत होगी. एग्‍जाम के ल‍िए एडम‍िट कार्ड (UP Police Constable 2024 admit card) साथ ले जाना जरूरी होगा.

 

UP Police constable 2024: 23 अगस्‍त की परीक्षा के ल‍िए आज जारी होगा एडम‍िट कार्ड

UP Police constable 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) आज 20 अगस्त को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. 

उम्मीदवारों को यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे रज‍िर्स्‍टेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. उम्मीदवारों को वेर‍िफ‍िकेशन के उद्देश्य से परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और एक वैलिड फोटो आईडी ले जाना आवश्यक है. अगर उम्मीदवार अपने हॉल टिकट नहीं ले जाते हैं तो उन्हें भर्ती परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती अभियान 2024 के जर‍िये कुल 60,244 रिक्तियों को भरा जाएगा , जिनमें से 24,102 पद अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए, 6,024 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए, 12,650 पद अनुसूचित जाति (एससी) के लिए, 1,204 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए और 16,264 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए हैं. 

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त, 2024 को राज्य भर के 67 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी - सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. पहले यह परीक्षा 17 और 18 फरवरी को होनी थी, जिसे बाद में पेपर लीक के आरोपों के कारण रद्द कर दिया गया था. 

इससे पहले, बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा शहर की सूचना पर्ची जारी की और उम्मीदवारों के साथ परीक्षा दिवस के दिशा-निर्देश शेयर किए. 

Trending news