King Cobra Food: आज हम किंग कोबरा से जुड़े जनरल नॉलेज के कुछ सवाल आपको बता रहे हैं. जिन्हें जानकर आपको भी हैरानी होगी.
Trending Photos
Cobra Vs King Cobra: कोबरा को दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक माना जाता है. आज हम किंग कोबरा से जुड़े जनरल नॉलेज के कुछ सवाल आपको बताने जा रहे हैं. शायद ही आप इन सवालों के जवाब जानते होंगे. बहुत जहरीले माने जाने वाले कोबरा सांपों में थूकने वाले कोबरा सबसे भयानक माने जाते हैं. ये बेहद जहरीले भी होते हैं. इनकी लंबाई पांच फीट तक हो सकती है.
सवाल: भारत का सबसे जहरीला जहर कौन सा है?
जवाब: किंग कोबरा का जहर इतना खतरनाक होता है कि इससे आंखों की रोशनी चली जाती है. इसे भारत का सबसे जहरीला सांप माना जाता है.
सवाल: कोबरा का दूसरा नाम क्या है?
जवाब: किंग कोबरा को नागराज (King cobra / Ophiophagus hannah) भी कहते हैं.
सवाल: कोबरा सांप की आयु कितनी होती है?
जवाब: सबसे ज्यादा उम्र किंग कोबरा की मानी गई है, जो करीब 40-45 वर्ष मानी गई है.
सवाल: सांपों का राजा कौन सा है?
जवाब: किंग कोबरा King Cobra को सांपों की प्रजाति का राजा कहा जाता है.
सवाल: क्या भारतीय कोबरा जहरीला है?
जवाब: इंडियन कोबरा, (नजा नाजा), जिसे इंडियन स्पेक्टेक्लेड कोबरा, एशियन कोबरा, या बिनोसेलेट कोबरा भी कहा जाता है, कोबरा परिवार (एलापिडे) में ज्यादा विषैले सांप की प्रजाति है.
सवाल: दुनिया का सबसे ताकतवर सांप कौन है?
जवाब: सबसे खतरनाक सांप की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर इनलैंड ताइपन आता है.
सवाल: कोबरा का प्राणी नाम क्या है?
जवाब: ये सांप की दुर्लभ प्रजाति है और इसे एल्बिनो कोबरा के नाम से भी जाना जाता है.
सवाल: क्या कोबरा और नाग एक ही है?
जवाब: सामान्य नाम और विशिष्ट विशेषण नाजा संस्कृत शब्द नागा (नाग) का लैटिनकरण है जिसका अर्थ है "कोबरा".
सवाल: सबसे बड़ा नाग कौन है?
जवाब: डायनासोर के काल में पाए जाने वाले टाइटेनोबोआ नाम के सांप को धरती पर मौजूद अब तक का सबसे बड़ा सांप माना जाता है.
सवाल: कोबरा सांप क्या खाता है?
जवाब: असली कोबरा के खाने में मेंढक, छिपकलियां, टिड्डे, चूहे, पक्षी और मछली शामिल होते हैं. इसके विपरीत किंग कोबरा के खाने का मुख्य हिस्सा दूसरे सांप ही होते हैं.
सवाल: दुनिया का सबसे खूबसूरत सांप कौन सा है?
जवाब: इस सांप का नाम है शील्डटेल. इसे दुनिया के सबसे सुंदर सांपों में गिना जाता है. जंगलों में इसका व्यवहार कैसा होता, अभी तक देखा नहीं जा सका. पीले रंग का ये खूबसूरत सांप है बर्मीज पायथन.