Ludhiana Crime News: लुधियाना का एक बिजनेसमैन अपनी पत्नी को लेकर शहर से करीब 25 किमी लेकर दूर एक रिजॉर्ट लेकर जाता है, जहां दोनों साथ में बाकी कपल्स की तरह जमकर डांस किया. डिनर भी की. इसके बाद बैटरी कारोबारी की पत्नी लिप्सी के साथ जो हुआ, वो किसी ने भी नहीं सोचा होगा.
Trending Photos
Ludhiana Lipsey Murder Case Update: पंजाब के लुधियाना से एक चौंकाने वाला हत्याकांड का खुलासा हुआ है. यहां एक पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची. इतना ही नहीं, आरोपी शख्स ने वारदाता को अंजाम देने से पहले अपनी पत्नी लिप्सी के साथ डिनर और डांस भी किया. खुशहाल जिंदगी का दिखावा करने वाला बैट्री कारोबारी अनोख मित्तल 16 जनवरी की रात अपनी पत्नी लिप्सी को लुधियाना से 25 किलोमीटर दूर डेहलो रोड के बी-मैक्स रिजॉर्ट में डिनर के लिए ले गया. वहां दोनों ने साथ में डांस किया, जिसका वीडियो अनोख ने खुद रिकॉर्ड किया और अपने मोबाइल स्टेटस पर भी लगाया. इस दौरान उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की कि दोनों बेहद खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं. लेकिन, इस वीडियो को रिकॉर्ड करने के पीछे कहानी कुछ और ही था.
रिजॉर्ट बाकी कपल्स की तरह ये दोनों भी डांस कर रहे थे, लेकिन लिप्सी को ये मालूम नहीं था कि ये डांस उनकी जिंदगी का आखिरी डांस होगा. इसके कुछ ही घंटों बाद लिप्सी का कत्ल हो जाता है. अनोख मित्तल ने गमगीन पति की तरह लोगों के बीच कातिलों को पकड़ने की मांग करते हुए धरना दे दिया. लेकिन जब पुलिस ने मामले की जांच की, तो सच सामने आते ही हर कोई दंग रह गया.
हत्या की साजिश
रिजॉर्ट में डिनर के बाद रात 12 बजे दोनों घर लौटने के लिए निकले. कुछ किलोमीटर दूर जाने के बाद अनोख ने वॉशरूम जाने के बहाने कार रोकी. फिर थोड़ी दूर जाने के बाद दोबारा कार रोककर पार्किंग लाइट ऑन कर दी. यह सिग्नल था, जो उसके फ्लान के तहत था. यानी उन्होंने लाइट के जरिए सुपारी किलरों को वारदात को अंजाम देने के लिए सिग्नल दे दिया.
इसके फौरन बाद 4-5 हमलावर वहां पहुंचे और लिप्सी पर हमला कर दिया. लिप्सी के गहने छीनकर उसे चाकू से वार करके सड़क पर फेंक दिया. दिखावे के लिए हमलावरों ने अनोख के हाथ और पैर पर भी मामूली चोटें दीं और फिर उसकी ही कार लेकर फरार हो गए.
पुलिस को हुआ शक
अनोख ने पुलिस को जांच में बताया कि हमलावरों ने उसे कोई नशीला पदार्थ सुंघाया था, जिससे वह बेहोश हो गया. लेकिन, डॉक्टरों ने जांच के बाद साफ कर दिया कि उसे किसी भी तरह का नशीला पदार्थ नहीं दिया गया था. इसके अलावा, पुलिस को यह भी अजीब लगा कि हमलावरों ने सिर्फ लिप्सी पर ही हमला किया ये कैसे? पुलिस ने तुरंत कॉल डिटेल खंगाला, जिसके बाद पुलिस का शक यकीन बदल गया. पुलिस को पता चला कि वारदात के तुरंत बाद अनोख ने किसी को 'डन' (Done) लिखकर मैसेज भेजा था.
प्रेमिका के लिए की हत्या
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अनोख मित्तल का किसी दूसरी महिला के साथ प्रेम संबंध था. वह लिप्सी को तलाक देकर उससे शादी करना चाहता था, लेकिन लिप्सी इसके लिए तैयार नहीं थी. इसीलिए उसने हत्या की साजिश रची.
छोटी गलती से फंस गया अनोख
पुलिस ने अनोख के धरने पर बैठने के बावजूद उसे जांच के नाम पर हॉस्पिटल बुलाया और वहां से सीधे थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की. सबूतों के सामने आने के बाद अनोख ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
अनोख ने अपनी प्लानिंग तो पूरी तरह सोच-समझकर की थी, लेकिन उसने एक गलती कर दी. उसने पहली बार अपनी पत्नी के साथ डांस का वीडियो बनाकर स्टेटस पर लगाया था, जबकि पहले उसने कभी ऐसा नहीं किया था. यही चीज पुलिस को अजीब लगी और जांच में साजिश का पर्दाफाश हो गया. इस तरह, एक पति जो अपनी पत्नी की मौत पर रोता हुआ दिख रहा था, असल में उसी का कातिल निकला.