Karnataka Crime News: कर्नाटक में हाल ही में दो दलित लड़कों को अपनी गाड़ी में 'जय भीम' गाना बजाना भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि गाना बजाने के बाद कुछ लोग आए उन्होंने पूछताछ के बाद उनके पीटना शुरू कर दिया. साथ ही गालियां भी दीं.
Trending Photos
Dalits beaten in Karnataka: कर्नाटक के तुमकुरु जिले में दो दलितों को पर हमला किया गया और जातिवादी गालियां भी दी गईं. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने अपने मालवाहक वाहन में कथित तौर पर 'जय भीम' गाना बजाया था, जिसके बाद इन लोगों पर हमला कर दिया और गालियां भी दी गईं. पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में रेलवे के एक अधिकारी समेत दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
यह घटना शनिवार को शाम 6 बजे इलाके के गुब्बी पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले मुद्दनहल्ली गांव में हुई. खबरों के मुताबिक जब सिरिवारा गांव के निवासी दीपू (19) और नरसिंह मूर्ति (32) अपने टाटा ऐस वाहन में जा रहे थे. मोटरसाइकिल पर सवार आरोपियों ने वाहन को रोका और पीड़ितों से उनकी जाति और वे ‘जय भीम’ गीत क्यों बजा रहे थे, इस बारे में पूछा.
इतना पूछने पर दीपू ने बताया कि वो दलित है. बस फिर क्या था आरोपियों ने उसे गाड़ी से बाहर निकालकर मारना पीटना शुरू कर दिया. यह जानकारी गुब्बी पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार ने दी है. उन्होंने आगे बताया कि दोनों के बीच झगड़ा होता देख गाड़ी चला रहे मूर्ति ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन पर भी दो आरोपियों ने हमला कर दिया. आरोपियों की पहचान रेलवे विभाग के अधिकारी चंद्रशेखर और नरसिंह राजू के रूप में हुई है.
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ितों पर जातिवादी गालियां भी दीं और घटना के बाद वे अपनी मोटरसाइकल पर सवार होकर मौके से भाग गए. सुनील कुमार ने बताया,'दोनों पीड़ितों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमने एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम और बीएनएस की धारा 109 (हत्या की कोशिश) के तहत मामला दर्ज किया है. संदिग्धों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.'