Advertisement
trendingPhotos2589452
photoDetails1hindi

खूबसूरती बरकरार रखने के लिए दूध से नहाती है ये हसीना? इनके आगे फेल है अनन्या-सुहाना; 49 की उम्र में भी लगती हैं कमाल

Guess This Reality TV Star: फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक ऐसी कई हसीनाएं हैं, जो अपनी खूबसूरती से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. फैंस हमेशा अपने पसंदीदा एक्ट्रेस की ब्यूटी टिप्स के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. कई एक्ट्रेसेस अपने फैंस के साथ अपने ब्यूटी टिप्स शेयर भी करती हैं, तो कुछ बातों टाल देती हैं. ऐसी ही एक हसीना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जो पिछले साल अपने रियलिटी शो में अपनी खूबसूरती के चलते चर्चाओं में रहीं. हाल ही में उन्होंने अपनी इस खूबसूरती का राज भी खोला.  

हसीनाओं की खूबसूरती के नुस्खे

1/5
हसीनाओं की खूबसूरती के नुस्खे

मलाइका अरोड़ा से लेकर शिल्पा शेट्टी और माधुरी दीक्षित तक फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई हसीनाएं हैं, जो आज 50 की उम्र में पार करने के बाद भी बला की खूबसूरत लगती हैं और इसी के दम पर आज तक अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. अक्सर ही फैंस भी उनके ब्यूटी टिप्स को जानने के लिए बरकरार रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 49 की उम्र में खूबसूरती में अनन्या-सुहाना को भी पीछे छोड़ती हैं. 

कौन है ये हसीना?

2/5
कौन है ये हसीना?

हम यहां 49 साल की रियलिटी टीवी स्टार शालिनी पासी की बात कर रहे हैं, जिन्होंने पिछले साल 2024 में नेटफ्लिक्स शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' से अपनी शानदार पहचान बनाई. वे अपने अलग और यूनिक ब्यूटी टिप्स के लिए चर्चा में रहती हैं. इस उम्र में भी उन्होंने अपनी खूबसूरती और फिटनेस को बरकरार रखा है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर उनकी इस खूबसूरती का राज क्या है, जिसका खुलासा उन्होंने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में किया. 

शो में खोले थे कई राज

3/5
शो में खोले थे कई राज

शालिनी पासी को 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में दर्शकों ने खूब पसंद किया. यहां उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ और खूबसूरती को लेकर बात की. उन्होंने एक कमेंट किया गया था. इस शो के दौरान शालिनी ने ये दावा किया था कि वो दूध से नहाती हैं, जिसको लेकर हाल ही में उनके एक इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया. न्यूजलॉन्ड्री को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वे सच में दूध से नहाती हैं?

क्या सच में दूध से नहाती हैं शालिनी?

4/5
क्या सच में दूध से नहाती हैं शालिनी?

शालिनी ने इसके जवाब में कहा, 'मैं दूध से नहीं नहाती. शो पर मैं किसी चीज की सफाई नहीं देना चाहती थी. इसलिए जो पूछा गया, उसका 'हां' में जवाब दे देती थी. हमारे इलाके में गाय, घोड़े या बकरियां रखना मना है, तो दूध से नहाने का सवाल ही नहीं उठता'. शालिनी घर पर बनाए गए नुस्खों को ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए सही मानती है. उन्होंने बताया कि वो घरेलू नुस्खों से अपनी स्किन केयर करती हैं. वे रोजाना चुकंदर की स्मूदी पीती हैं.

घरेलू नुस्खों पर विश्वास करती हैं शालिनी

5/5
घरेलू नुस्खों पर विश्वास करती हैं शालिनी

उनका मानना है कि ये उनकी स्किन को नेचुरल ग्लो देती है. इससे पहले शालिनी ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं हमेशा नेचर और सादगी पर विश्वास करती हूं. मेरी मां और दादी ने मुझे रसोई के सामान से नुस्खे बनाना सिखाया मैंने इन्हें अपनी लाइफ में अपनाना शुरू किया. अब मैं इन पर भरोसा करती हूं'. शालिनी सच में DIY ब्यूटी क्वीन हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग भी है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़