CLAT 2023: स्टूडेंट्स क्लैट 2023 यूजी (CLAT 2023 UG) और क्लैट 2023 पीजी (CLAT 2023 PG) के लिए इस ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Trending Photos
CLAT 2023: क्लैट 2023 (CLAT 2023) की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आज यानी 13 नवंबर आखिरी तारीख है. जिन छात्रों ने अभी तक क्लैट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे इस ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) ने क्लैट 2023 के लिए 8 अगस्त 2022 से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी थी. स्टूडेंट्स क्लैट 2023 यूजी (CLAT 2023 UG) और क्लैट 2023 पीजी (CLAT 2023 PG) कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
जल्द जारी होगा तीसरा सैंपल पेपर
क्लैट 2023 का आयोजन 18 दिसंबर 2022 को किया जाएगा. ऐसे में परीक्षा की तैयारी के लिए कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कैंडिडेट्स को परीक्षा के पैटर्न की जानकारी देने के लिए क्लैट 2023 के लिए सैंपल पेपर जारी किए हैं. गौरतलब है, क्लैट का पहला और दूसरा सैंपल पेपर पहले ही जारी किया जा चुका है. अब जल्द ही तीसरा क्लैट सैंपल पेपर जारी किया जाएगा.
CLAT 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता
1. क्लैट की परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स का 12वीं पास होना अनिवार्य है.
2. वे छात्र जो अपनी एलएलबी (LLB) पूरी कर चुके हैं या एलएलबी के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स हैं, तो वे भी CLAT LLM के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
3. क्लैट यूजी के आवेदकों को परीक्षा में 45 प्रतिशत अंक हासिल करने होगा.
4. वहीं, क्लैट पीजी के आवेदकों को 50 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. हालांकि, कंसोर्टियम द्वारा रिजर्व कैटेगरी के स्टूडेंट्स को अंकों में छूट दी जाएगी.
CLAT 2023: जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन
1. सबसे पहले स्टूडेंट्स कंसोर्टियम की ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर और अपनी ई-मेल आईडी का उपयोग कर अपना रजिस्ट्रेशन करें.
3. अब वेरिफिकेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
4. इसके बाद आप उस ओटीपी को दर्ज कर लॉग इन करें.
5. अब आप क्लैट 2023 का एप्लिकेशन फॉर्म भरें और मांगे गई सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
6. अंत में आप क्लैट यूजी व क्लैट पीजी के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
7. आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म की कॉपी प्रिंट करके अपने पास जरूर रख लें.