Daily Current Affairs 18 July 2022: देखें 18 जुलाई 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Advertisement
trendingNow11262514

Daily Current Affairs 18 July 2022: देखें 18 जुलाई 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 18 July 2022: हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs 18 July 2022: देखें 18 जुलाई 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 18 July 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. 

सवाल 1 - 'इंटरनेशनल जस्टिस डे 2022' कब मनाया गया है?
जवाब - 17 जुलाई को 

सवाल 2 - प्रदूषण से निपटने के लिए भारत का पहला 'ई वेस्ट ईको पार्क' कहां बनाया गया है?
जवाब - दिल्ली 

सवाल 3 - कौन सा राज्य टाइम पत्रिका के 'World's 50 Greatest Places of 2022' में शामिल हुआ है?
जवाब - केरल 

सवाल 4 - 'सिंगापुर ओपन 2022' में महिला एकल खिताब किसने जीता है?
जवाब - पी. वी. सिंधु 

सवाल 5 - गूगल की पैरेंट कंपनी 'अल्फाबेट इंक' के बोर्ड में किसे शामिल किया गया है?
जवाब - मार्टी शावेज

Daily Current Affairs 17 July 2022: देखें 17 जुलाई 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

सवाल 6 - हाल ही में नवगठित NaBFID के प्रमुख कौन होंगे?
जवाब - राजकिरण राय 

सवाल 7 - किस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने 'अनमेंशनिंग फीचर' लांच किया है?
जवाब - ट्विटर 

सवाल 8 - 2025 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी कौन करेगा?
जवाब - टोक्यो 

सवाल 9 - कृषि व्यापार को बढ़ावा देने के लिए 'प्लेटफॉर्म टू फ्लैटफॉर्म' नामक पहल को किसने शुरू किया है?
जवाब - नरेंद्र सिंह तोमर 

सवाल 10 - नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के नए MD & CEO कौन बने हैं?
जवाब - आशीष कुमार चौहान

Trending news