GK: अमेरिका में एक समोसा कितने का मिलता है? जान लीजिए गोलगप्पे की भी कीमत
Advertisement
trendingNow11859614

GK: अमेरिका में एक समोसा कितने का मिलता है? जान लीजिए गोलगप्पे की भी कीमत

Price in America: आज हम आपको अमेरिका में उन चीजों के दाम बता रहे हैं जिन्हें आप इंडिया में सस्ते में खरीद लेते हैं. 

GK: अमेरिका में एक समोसा कितने का मिलता है? जान लीजिए गोलगप्पे की भी कीमत

Samosa Price in America: दुनिया भर में चीजों के दाम अलग अलग हैं कोई यह वहां की उपलब्धता के आधार पर तय होते हैं. आज आपको भारत कि एक ऐसी डिश के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत भारत में करीब 5 रुपये से शुरू हो जाती है, लेकिन जब इसी समोसे को आप अमेरिका में खरीदेंगे तो आपको इसकी कीमत पर विश्वास ही नहीं होगा, लेकिन आपकी जनरल नॉलेज के लिए यह अच्छा है कि आपको दूसरी जगहों पर बिकने वाली चीजों की कीमत के बारे में अंदाजा हो. 

अमेरिका में एक झूाड़ू की कीमत कितनी है?
अमेरिका में एक झूाड़ू की कीमत करीब 6 डॉलर है. भारतीय रुपये में देखें तो यह करीब 500 रुपये है.

अमेरिका में 250 ग्राम पनीर की कीमत कितनी है?
अमेरिका में 250 ग्राम पनीर की कीमत करीब 5 डॉलर है. भारतीय रुपये में देखें तो यह करीब 415 रुपये है.

कड़ी पत्ता की कीमत अमेरिका में कितनी है?
कड़ी पत्ता के एक छोटे पैकेट की कीमत 1 डॉलर (करीब 84 रुपये) है.

गर्म मसाले का 100 ग्राम का पैकेट अमेरिका में कितने का मिलता है?
अमेरिका में गर्म मसाले का 100 ग्राम का पैकेट करीब 5 डॉलर (करीब 415 रुपये) का मिलता है.

सांभर मसाला अगर आपको अमेरिका में खरीदना है तो कितने रुपये देने होंगे?
अमेरिका में सांभर मसाले के पैकेट की कीमत करीब 2 डॉलर (करीब 166 रुपये) है.

इंस्टेंट ढोकला का पैकेट अमेरिका में कितने का मिलता है?
इंस्टेंट ढोकला का पैकेट अमेरिका में करीब 4 डॉलर (320) का है?

अमेरिका में गोलगप्पे के एक पैकेट की कीमत कितनी है?
गोलगप्पे के एक पैकेट की कीमत अमेरिका में करीब 8 डॉलर (करीब 665 रुपये) है?

अमेरिका में 2 समोसे की कीमत कितनी है?
अमेरिका में 2 समोसे की कीमत 7.49 डॉलर (करीब 620 रुपये) है.

Trending news