JNV Admission 2023: जेएनवी क्लास 6 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 8 फरवरी 2023 है. ऐसे में जो स्टूडेंट्स किसी वजह से अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए एक और मौका है, जल्दी आवेदन कर दें.
Trending Photos
JNV Admission 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय में 6वीं कक्षा में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह लास्ट चांस है. दरअसल, जेएनवी क्लास 6 एडमिशन ( JNV Class 6 Admission 2023 ) के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख कल यानी 8 फरवरी को समाप्त होने जा रही है. ऐसे में स्टूडेंट्स के पास आवेदन करने के लिए यह आखिरी मौका है.
बता दें कि नवोदय विद्यालय समिति (Jawahar Navodaya Samiti) ने जेएनवी क्लास 6 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने का फिर एक मौका देते हुए यह आवेदन की समय-सीमा आगे बढ़ा दी. वहीं, जवाहर नवोदय सिलेक्शन टेस्ट ( Jawahar Navodaya Selection Test 2023 ) का आयोजन 29 अप्रैल 2023 को होना है. यहां जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का स्टेप बाय-स्टेप-आसान तरीका....
रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
कक्षा 6 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 8 फरवरी 2023 है. नवोदय विद्यालय समिति द्वारा इस डेट के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
ऑफिशियल वेबसाइट
जेएनवीएसटी (JNVST) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टूडेंट्स को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाना होगा.
यह रही रजिस्ट्रेशन की आसान प्रक्रिया
सबसे पहले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट करें.
अब वेबसाइट के होम पेज पर कक्षा 6 के एडमिशन लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद एक नया पेज आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा.
अब अपनी डिटेल्स दर्ज करें और एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.
फॉर्म भरने के बाद एप्लीकेशन फीस भर करें और सबमिट कर दें.
अंत में फॉर्म की एक हार्ड कॉपी निकाल लें.
जवाहर नवोदय सिलेक्शन टेस्ट 2023
इस एकेडमिक ईयर के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय में 6वीं कक्षा में एडमिशन लेने के लिए जवाहर नवोदय सिलेक्शन टेस्ट 29 अप्रैल 2023 को 11:30 बजे आयोजित किया जाएगा. ऐसे में स्टूडेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि रजिस्ट्रेशन करने से पहले एक बार वेबसाइट पर जाकर सभी डिटेल जरूर चेक कर लें.