UP Board 10th-12th Result 2022: इस दिन जारी होगें 10वीं-12वीं के परिणाम, इन स्टेप्स के जरिए देख सकेंगे रिजल्ट
Advertisement
trendingNow11211053

UP Board 10th-12th Result 2022: इस दिन जारी होगें 10वीं-12वीं के परिणाम, इन स्टेप्स के जरिए देख सकेंगे रिजल्ट

UP Board 10th 12th Result 2022: यूपी बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम 9 जून को जारी किए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

UP Board 10th-12th Result 2022: इस दिन जारी होगें 10वीं-12वीं के परिणाम, इन स्टेप्स के जरिए देख सकेंगे रिजल्ट

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) की तरफ से कक्षा 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम इस सप्ताह घोषित किए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परीक्षा के परिणाम 9 जून को जारी किए जाएंगे. बोर्ड ने परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य भी समाप्त कर लिया है. साथ ही रिजल्ट तैयार करने का काम भी पूरा कर लिया गया है. परिणाम जारी होते ही छात्र यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 24 मार्च से 12 अप्रैल 2022 तक किया गया था. बता दें कि कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए करीब 52 लाख छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से करीब 27,81,654 छात्र कक्षा 10वीं के थे और करीब 24,01,035 छात्र कक्षा 12वीं के थे. हालांकि, परीक्षा में केवल 48 लाख विद्यार्थी ही शामिल हुए थे. करीब 4 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षाएं छोड़ दी थी.

IGNOU ने शुरू की मुफ्त यूपीएससी कोचिंग, जल्द करें आवेदन

छात्र ध्यान दें कि कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए उन्हें कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. अगर कोई छात्र किसी भी एक या दो विषय में फेल हो जाता है, तो उसे कंपार्टमेंट की परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा.

इन स्टेप्स के जरिए देख सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1- छात्र सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2- इसके बाद होम पेज पर दिए गए "यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं रिजल्ट 2022" के लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3- अब आप मांगी गई जानकारी भर कर सबमिट करें.
स्टेप 4- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5- आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट की एक कॉपी प्रिंट करके अपने पास जरूर रख लें.

Trending news