'भूल भुलैया 3' की सुपरहिट हीरोइन ने कभी झेला रिजेक्शन तो कभी लगा मनहूस का तमगा, अब है ₹136 करोड़ की मालकिन
Advertisement
trendingNow12512127

'भूल भुलैया 3' की सुपरहिट हीरोइन ने कभी झेला रिजेक्शन तो कभी लगा मनहूस का तमगा, अब है ₹136 करोड़ की मालकिन

विद्या बालन इन दिनों 'भूल भुलैया 3' के चलते छाई हुई हैं. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. वहीं इस बीच विद्या बालन ने मनहूस का तमगा मिलने की बात कही. उन्होंने बताया कि कैसे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली थीं लेकिन नहीं कर पाईं.

 

'भूल भुलैया 3' की सुपरहिट हीरोइन ने कभी झेला रिजेक्शन तो कभी लगा मनहूस का तमगा, अब है ₹136 करोड़ की मालकिन

विद्या बालन इन दिनों 'भूल भुलैया 3' की सफलता के चलते चर्चा में हैं. इस बीच उनका एक बयान वायरल हो रहा है जहां उन्होंने अपने करियर के मुश्किल दौर के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि शुरुआत में वह हिंदी सिनेमा नहीं, बल्कि साउथ सिनेमा में नजर आने वाली थीं. कई सुपरस्टार के साथ उनकी फिल्म शुरू तो हुई लेकिन पूरी न हो सकी. ऐसे में लोगों ने उनपर मनहूस का तमगा लगाया था.

सोशल मीडिया पर विद्या बालन की इंटरव्यू की एक क्लिप वायरल हो रही है. जहां वह बताती नजर आ रही हैं कि एक समय उन्हें कई साउथ फिल्म इंडस्ट्री से रिप्लेस कर दिया गया था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें यह झटका सुपरस्टार मोहनलाल के साथ एक फेमस प्रोजेक्ट के बंद होने के बाद लगा था.

2 बड़ी फिल्में, हो गई बंद, लगा अशुभ का तमगा
विद्या बालन एक पुराने वीडियो में बताती नजर आ रही हैं कि कैसे उनकी पहली फिल्म बंद होने के बाद उन्हें 'अशुभ' करार दिया गया था. क्लिप में वह कहती हुई सुनाई दे रही हैं, "साउथ में डेढ़ साल तक मैंने चाहे जो भी किया, वह कभी भी सफल नहीं हुआ. दो बड़ी मलयालम फिल्में साइन करने के बाद मुझे 'अशुभ' करार दिया गया, दोनों ही फ़िल्में बीच में ही रोक दी गईं, जबकि 50 प्रतिशत शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी थी."

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@kartikaaryan)

मोहनलाल के साथ मिली थी फिल्म
उन्होंने आगे कहा, "जब मैंने पहली बार मोहनलाल के साथ मलयालम में अपनी फीचर फिल्म की तो मुझे अपने पहले शेड्यूल के बाद 7-8 फ़िल्मों के ऑफर मिले. समस्या यह थी कि पहले शेड्यूल के बाद फिल्म बंद हो गई. न केवल फिल्म बंद हो गई, बल्कि मुझे बाकी सभी फ़िल्मों से भी रिप्लेस कर दिया गया. उसके बाद मुझे 'अशुभ' करार दिया गया. जब मुझे उन सभी फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया तो मेरा आत्मविश्वास बहुत प्रभावित हुआ. उस समय मुझे एक बहुत बड़ी तमिल फिल्म से भी निकाल दिया गया था."

बंगाली फिल्म से किया था डेब्यू
विद्या ने 2003 में बंगाली फिल्म 'भालो थेको' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. उन्होंने 2005 में 'परिणीता' से बॉलीवुड में कदम रखा. प्रदीप सरकार निर्देशित संगीतमय रोमांटिक कॉमेडी में काम के लिए उन्हें काफी सराहना मिली. बेशक शुरुआत में विद्या ने रिजेक्शन झेला हो लेकिन आज के समय में वह 136 करोड़ रुपये (अनुमानित) की मालकिन हैं.

विद्या बालन की फिल्में
इसके बाद एक्ट्रेस ने 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'भूल भुलैया', 'पा', 'इश्किया', 'नो वन किल्ड जेसिका', 'कहानी' और बायोपिक 'द डर्टी पिक्चर' जैसी व्यावसायिक रूप से सफल फिल्मों में दिखाई दीं. हाल ही में विद्या अनीस बज्मी की हॉरर-कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' में नजर आईं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

एजेंसी: इनपुटट

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news