हर की पौड़ी में गैर-हिंदू का प्रवेश 'गैरकानूनी', गंगा सभा की धमकी के बाद दीपोत्सव में शामिल नहीं हुए मुस्लिम विधायक
Advertisement
trendingNow12512040

हर की पौड़ी में गैर-हिंदू का प्रवेश 'गैरकानूनी', गंगा सभा की धमकी के बाद दीपोत्सव में शामिल नहीं हुए मुस्लिम विधायक

Har Ki Pauri News: गंगा सभा ने हर की पौड़ी पर दीपोत्सव के लिए मुस्लिम विधायकों को बुलाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई थी. इसके बाद, मंगलवार को तीन लोकल मुस्लिम MLAs दीपोत्सव से दूरी बना ली.

हर की पौड़ी में गैर-हिंदू का प्रवेश 'गैरकानूनी', गंगा सभा की धमकी के बाद दीपोत्सव में शामिल नहीं हुए मुस्लिम विधायक

Har Ki Pauri Haridwar: हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा हर की पौड़ी पर आयोजित दीपोत्सव के लिए आमंत्रित किए गए तीन स्थानीय मुस्लिम विधायक मुख्य स्नान घाट का प्रबंधन देखने वाली गंगा सभा के कड़े ऐतराज के बाद उसमें शामिल नहीं हुए. हालांकि, कांग्रेस के दो और बहुजन समाज पार्टी के एक मुस्लिम विधायक ने मंगलवार को समारोह में शामिल न हो पाने के लिए व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया.

यह समारोह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में सोमवार को आयोजित हुआ था जिसमें प्रशासन ने जिले के सभी 11 विधायकों को आमंत्रित किया था. लेकिन हर की पौड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था गंगा सभा ने घाट पर मुस्लिम विधायकों- मंगलौर से कांग्रेस के काजी निजामुददीन, पिरान कलियर से कांग्रेस के फुरकान अहमद और लक्सर से बसपा के मोहम्मद शहजाद के प्रवेश पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा था कि नगरपालिका के नियमों के अनुसार वहां गैर-हिंदू का प्रवेश 'गैरकानूनी' है.

'मुस्लिम यहां आए तो घुसने नहीं दिया जाएगा'

गंगा सभा ने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि यदि कोई मुस्लिम विधायक इस कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए आया तो वह उसे हर की पौड़ी क्षेत्र में घुसने नहीं देगी . उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस पर हरिद्वार में गंगा तट पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया था.

यह भी देखें: धमकी देने वाले तौकीर रजा Zee News के सवालों से हुए परेशान, इंटरव्यू छोड़कर भागे

गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने PTI को बताया कि 1935 में, हर की पौड़ी की पवित्रता बनाए रखने के लिए नगरपालिका अधिनियम में हर की पौड़ी क्षेत्र में गैर हिंदुओं के प्रवेश को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रशासन को कह दिया था कि यदि मुस्लिम विधायक आए तो उन्हें हर की पौड़ी पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

यह भी देखें: वर्ना पाकिस्तान लाहौर नहीं लखनऊ तक होता, एहसान मानिए... पूर्व सांसद का विवादित बयान

क्यों दीपोत्सव में नहीं गए मुस्लिम विधायक?

बसपा विधायक शहजाद अहमद ने PTI को बताया कि वह जानबूझकर इस कर्यक्रम मे शामिल नहीं हुए क्योंकि इस तरह के कार्यक्रम भाजपा के निजी कार्यक्रम बन जाते हैं. गंगा सभा के विरोध पर उन्होंने कहा कि गंगा सबकी है और सभी के पाप धोती है और उन्होंने भी कई बार हर की पौड़ी पर गंगा में स्नान किया है . अन्य दोनों मुस्लिम विधायकों ने भी समारोह में न आने के लिए निजी कारणों और महाराष्ट्र चुनाव मे व्यस्तता को कारण बताया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news