2025 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म के चलते तगड़ा नुकसान हुआ. ऐसी फिल्म जिसमें 800 से ज्यादा करोड़ का नुकसान हो गया. . ये एक फेमस हस्ती की बायोपिक थी जो बॉक्श ऑफिस पर महाफ्लॉप रही और तगड़ा नुकसान मेकर्स को लगा.
Trending Photos
अभी तो साल की शुरुआत ही हुई है. बस एक महीना ही बीता है और मनोरंजन जगत को सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म मिल चुकी है. ऐसी फिल्म, जिसके चलते 800 करोड़ रुपये का भारी भरकम नुकसान हुआ. ये एक फेमस हस्ती की बायोपिक थी जो बॉक्श ऑफिस पर महाफ्लॉप रही और तगड़ा नुकसान मेकर्स को लगा. जिसके बाद तो टीम की हालत खराब है. तो चलिए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं.
ये फिल्म एक बायोपिक थी जिसे म्यूजिकल आर्टिस्ट पर बनाया गया था. ऐसा सिंगर जिसकी एलब्म नंबर वन पर रहती है. जिनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल था. ऐसी फेमस शख्सियत पर फिल्म बनाने का विचार आया. मेकर्स काफी एक्साइटेड थे. उन्होंने फिल्म को बनाने में 900 करोड़ का बजट भी फूंक डाला लेकिन जो बॉक्स ऑफिस के नतीजे आए उसे देख सबने खून के आंसू रोए. इसी के साथ ये फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी फ्लॉप बन गई.
बायोपिक है ये
ये फिल्म थी 'बेटर मैन'. जिसे ब्रिटिश सिंगर रॉबी विलियम्स पर बनाया गया था. इसके डायरेक्टर माइकल ग्रेसी हैं. लेकिन इस फिल्म में सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि फिल्म का लीड रोल किसी एक्टर ने नहीं बल्कि बंदर ने निभाया. मोशन कैप्चर का इस्तेमाल करके सीजीआई बंदर बनाया गया और रॉबी का रोल निभाया है.
ऑस्कर में नॉमिनेशन तक मिला
'बेटर मैन' लिमिटिड स्क्रीन पर 25 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई और फिर बाद में 10 जनवरी को सब जगह देखने को उपलब्ध हुई. लेकिन इसे काफी शानदार रिव्यू भी रहे. इतना ही नहीं 'बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स' के लिए इसे ऑस्कर में नॉमिनेशन भी मिला.
कमाई और बजट
बात करें 'बेटर मैन' के बजट और कलेक्शन की तो इसका बजट 110 मिलियन डॉलर (948 करोड़ रुपये) था. जबकि इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 15 मिलियन डॉलर (129 करोड़ रुपये) की कमाई की. यानी कि अभी फिल्म 819 करोड़ रुपये के नुकसान से चल रही है. वैसे तो अभी भी ये कुछ सिनेमाघरों में चल रही है लेकिन लगभग इसका बोरिया बिस्तर पैक होते दिख रहा है.
क्यों फ्लॉप हो गई फिल्म
इस फिल्म के फ्लॉप होने के अलग अलग कारण सामने आए. कुछ आलोचकों ने कहा कि फिल्म में चिम्पांजी वाला अंदाज लोगों को पसंद नहीं आया. वह रूप फिल्म से दर्शकों को कनेक्ट नहीं कर पाया. वहीं कुछ का कहना है कि यूएस में रॉबी विलियम की पॉपुलैरिटी कम रही है. वह यूके के घर घर में फेमस रहे हैं. तो संभव है कि इसलिए भी लोग इस फिल्म से कनेक्ट नहीं कर पाए.