एक तरफ नाना अमिताभ और पंकज त्रिपाठी तो दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, आखिर नव्या नवेली ने इन दिग्गजों से क्या बात की?
Advertisement
trendingNow12616680

एक तरफ नाना अमिताभ और पंकज त्रिपाठी तो दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, आखिर नव्या नवेली ने इन दिग्गजों से क्या बात की?

हाल में ही नव्या ने कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जहां वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अपने नाना अमिताभ बच्चन और पंकज त्रिपाठी के साथ दिख रही हैं. चलिए बताते हैं आखिर क्या मौका है.

 

एक तरफ नाना अमिताभ और पंकज त्रिपाठी तो दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, आखिर नव्या नवेली ने इन दिग्गजों से क्या बात की?

अमिताभ बच्चन के अलावा उनके परिवार के कई सदस्य भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. लेकिन उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने एक्टिंग को करियर के तौर पर नहीं चुना. अब जब बात बिग बी और जया बच्चन की नातिन की हो तो वह भी एकदम अलग राह पर हैं. वह आज के समय में अपने पिता निखिल नंदा के बिजनेस को संभाल रही हैं तो यूट्यूब हस्ती भी हैं. हाल में ही नव्या ने कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जहां वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अपने नाना अमिताभ बच्चन और पंकज त्रिपाठी के साथ दिख रही हैं. चलिए बताते हैं आखिर क्या मौका है.

शनिवार को नव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर केंद्री मंत्री नितिन गडकरी के साथ अपनी मुलाकात की कई तस्वीरें शेयर की. तस्वीरों में उनके दादा अमिताभ बच्चन और पंकज त्रिपाठी भी दिख रहे हैं. ये एक खास मौका था जब नव्या ने बड़े बड़े दिग्गजों के साथ मंच शेयर किया.

क्यों की मुलाकात
नव्या ने अपने दादा के साथ सड़क सुरक्षा पर चर्चा करने के लिए नितिन गडकरी से मुलाकात की. उन्होंने कैप्शन में एक नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने में युवा पीढ़ी की भूमिका के बारे में बात की. उन्होंने लिखा, "सड़क सुरक्षा मिशन 2025. माननीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी के साथ. जहां सड़क सुरक्षा के महत्व पर बातचीत की."

एमबीए में एडमिशन
कुछ समय पहले ही अमिताभ बच्चन की नातिन ने आईएमएम अहमदाबाद से BPGP MBA में एडमिशन लिया था. उन्होंने कॉलेज की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. साथ ही बेस्ट कैंपस बताया था. वहीं नव्या अपना एक पॉडकास्ट भी चलाती हैं.

नव्या का बिजनेस में लगता है मन
नव्या नवेली नंदा ने 'वॉट द हेल नव्या सीजन 2' के शूट को कंप्लीट किया है. वह इस शो को होस्ट करती हैं. जहां वह मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन के साथ कई टॉपिक पर बातचीत करती दिखती हैं. वहीं नव्या का बॉलीवुड में आने का कोई प्लान नहीं हैं. उन्हें पिता की तरह बिजनेस में ही किस्मत अजमानी हैं.

'ढूंढते रह जाओगे' सोहा और कुणाल खेमू की लवस्टोरी, शादी की 10वीं सालगिरह पर रोमांटिक हुई करीना की ननद

भाई बने एक्टर

जबकि नव्या के भाई अगस्त्य नंदा नाना और मामा की तरह एक्टर ही बनना चाहते हैं. उन्होंने पिछले साल द आर्चीज से एक्टिंग डेब्यू किया था. जहां उनके साथ सुहाना खान और खुशी कपूर भी नजर आए थे. फिल्म को जोया अख्तर ने बनाया था.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news