Ishita Dutta: दृश्यम फेम एक्ट्रेस इशिता दत्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने वैलेंटाइन डे के मौके पर पोस्ट शेयर की. जिसे देखने के बाद फैंस अंदाजा लगाने लगे हैं कि एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं.
Trending Photos
Ishita Dutta: ‘दृश्यम’ (Drishyam) में अजय देवगन (Ajay Devgn) की बेटी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस इशिता दत्ता (Ishita Dutta) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपने फैंस के लिए वैलेंटाइन डे के मौके पर एक जबरदस्त न्यूज शेयर की हैं. वैलेंटाइन डे के मौके पर एक्ट्रेस ने इशिता दत्ता ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसके बाद से उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर फिर से बात उठने लगी है.
टीवी टाउन का सबसे फेमस कपल
इशिता दत्ता के फैंस उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर बात करने लगे हैं. फैंस मान रहे हैं कि एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं. इशिता दत्ता और वत्सल सेठ टीवी टाउन का सबसे फेमस कपल हैं. सालों से दोनों का रिश्ता काफी अटूट बना हुआ है.
साल 2017 में रचाई थी शादी
इस कपल ने सालों की डेटिंग के बाद साल 2017 में शादी रचाई थी. शादी के 6 साल बाद जुलाई 2023 में कपल ने अपने पहले बच्चे यानी बेटे का वेलकम किया था. जिसके बाद साल 2025 में दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल, एक्ट्रेस ने वैलेंटाइन डे के मौके पर पति वत्सल के साथ रोमांटिक डेट की तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों के कैप्शन में इशिता ने लिखा कि तुम्हें जानते हुए 9 साल हो गए, तुम्हें प्यार करते हुए 8 साल हो गए हैं और हमने एक लिटिल लव यानी बेटा क्रिएट किया है जल्द ही हमारा दिल फिर से ग्रो होने वाला है.
दूसरी बार बनने वाली हैं एक्ट्रेस मां?
इस पोस्ट को देखने के बाद इशिता के की फैंस को लग रहा है कि शायद एक्ट्रेस फिर से प्रेग्नेंट हैं. फैंस उनसे कमेंट सेक्शन में पूछ रहे हैं. फैंस कमेंट्स कर रहे हैं कि क्या उनकी फैमिली में नया मेंबर आने वाला है और कुछ फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. अब क्या इशिता और वत्सल दूसरी बार पेरेंट बनने वाले हैं इसको लेकर उन्होंने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.
इशिता दत्ता के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस टीवी के साथ-साथ फिल्में में बी काम कर चुकी हैं. फिल्म 'दृश्यम' में उन्होंने अजय देवगन की बेटी के रोल में नजर आईं थीं. वहीं वत्सल सेठ को फिल्म 'टार्जनः द वंडर कार' से फेम मिला था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.