छत से कूद कर सुसाइड करना चाहती थी ये हसीना, मां को थी जुए-शराब की लत; पिता ने नाम देने से कर दिया था इंकार
Advertisement
trendingNow12647322

छत से कूद कर सुसाइड करना चाहती थी ये हसीना, मां को थी जुए-शराब की लत; पिता ने नाम देने से कर दिया था इंकार

Bollywood Actress try to commit suicide: बॉलीवुड में 70 से 80 के दशक में कई सितारों ने फिल्म में डेब्यू किया था. उन्हीं में से एक हसीना ने अपनी अदाओं का ऐसा जलवा चलाया कि हर कोई उनका फैन हो गया. ये एक्ट्रेस भले ही आज फिल्में न कर रही हों, लेकिन उनके नाम का जलवा आज भी बरकरार है. इस दौर में भी एक्ट्रेस की खूबसूरती की मिसालें दी जाती हैं. एक वक्त ऐसा था जब इस एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी में काफी करीब से मौत का सामना किया था. आइए जानते हैं इस एक्ट्रेस के बारे में- 

Rekha

Bollywood Actress try to commit suicide: बॉलीवुड के कई सितारे अपनी जिंदगी में मौत का काफी करीब से सामना कर चुके हैं और जान देने की कोशिश की थी. आज हम 70 से 80 के दशक की एवरग्रीन अदाकारा एक्ट्रेस रेखा की बात कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी में मौत को काफी करीब से देखा है. एक बार उन्होंने अपनी जान देने की कोशिश की थी. आज के दौर में भी रेखा की खूबसूरती की जमकर तारीफ की जाती है. सुसाइड करने की बात का खुलासा रेखा ने खुद किया था. 

एक्ट्रेस ने किया था खुलासा 
दरअसल, इस बात का खुलासा यासिर उस्मान की किताब 'रेखाः कैसी पहेली जिंदगानी' में भी किया गया है और एक्ट्रेस ने भी एक शो में इसका खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि छत से कूद जाने का उनका मन करता था. उन्हें लगता था कि उन्हें हवा में खुले आसमान में उड़ जाना चाहिए. एक्ट्रेस रेखा ने बताया था कि उनकी मां ड्रग्स लेती थीं, जिससे वो काफी ज्यादा परेशान थीं और काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता था. क्योंकि उनके पिता ने भी उन्हें अपना नाम देने से इंकार कर दिया था

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rekha (@legendaryrekha)

'मां को बताया था मौत का जिम्मेदार'
'रेखाः कैसी पहेली जिंदगानी' किताब में बताया गया है कि एक्ट्रेस रेखा ने एक बार अपनी मां से परेशान होकर काफी ज्यादा नींद की गोलियां खा ली थीं और एक सुसाइड नोट भी लिखा था. इस नोट में उन्होंने लिखा था कि उनकी मौत का जिम्मेदार उनकी मां हैं. हालांकि उस वक्त रेखा की किस्मत अच्छी थी और उनकी जान बच गई.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rekha (@legendaryrekha)

छोटी उम्र में शुरू कर दिया था काम 
बता दें कि एक्ट्रेस रेखा ने केवल 13 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. जब रेखा छोटी थीं तब ही उनके पिता ने घर छोड़ दिया था, फिर रेखा ने परिवार की मदद के लिए काम करना शुरू कर दिया और उनकी मां ने दिन-रात नशा करना शुरू कर दिया था.

Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news