Amit Shah Meet Vikrant Massey: विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को सिनेमाघरों में 1 हफ्ता हो चुका है. फिल्म में उनके साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी नजर आ रहे हैं. हाल ही में पीएम मोदी ने फिल्म की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया था. वहीं, अब अमित शाह ने विक्रांत और एकता कपूर से मुलाकात की.
Trending Photos
Amit Shah Meet Vikrant Massey and Ekta Kapoor: टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में दमदार पहचान बनाने वाले विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसको बॉक्स ऑफिस पर 1 हफ्ता हो चुका है. फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में विक्रांत के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी नजर आ रहे हैं. फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है. फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 11.45 करोड़ रुपये की कमाई की.
भले ही फिल्म कमाई के मामले में धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है, लेकिन फिल्म को की बड़े नेताओं की तारीफ मिल रही है. हाल ही में पीएम मोदी ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था, 'ये अच्छी बात है कि ये सच्चाई सामने आ रही है और वो भी एक ऐसे तरीके से जिससे आम लोग इसे देख सकें. एक फर्जी कहानी तय समय तक ही चल सकती है. आखिरकार, सच हमेशा सामने आते हैं!'. इसके अलावा अमित शाह ने भी फिल्म की काफी तारीफ की थी. इसी बीच उन्होंने अपने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
Met the team of 'The Sabarmati Report' and congratulated them for their courage to narrate the truth.
The film exposes the lies and the misleading facts to unveil the truth that was suppressed for a long time to meet political interests. #SabarmatiReport pic.twitter.com/ldauUqJnGu
— Amit Shah (@AmitShah) November 22, 2024
विक्रांत मैसी और एकता कपूर से मिले अमित शाह
दरअसल, हाल ही में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने विक्रांत मैसी, एकता कपूर और रिद्धि डोगरा से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए फिल्म की काफी तारीफ की. अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''द साबरमती रिपोर्ट' की टीम से मुलाकात की और सच्चाई को सामने लाने के उनके साहस के लिए उन्हें बधाई दी. ये फिल्म झूठ और भ्रामक तथ्यों को उजागर करती है और उस सच्चाई को सामने लाती है जिसे राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए लंबे समय तक दबाया गया. #साबरमती रिपोर्ट'.
कई राज्यों में टैक्स-फ्री की गई 'द साबरमती रिपोर्ट'
इस फिल्म की कहानी 2002 में हुए गोधरा ट्रेन हादसे पर आधारित है. जिसमें अयोध्या से लौटते समय कम से कम 59 हिंदू श्रद्धालु जलकर मारे गए थे. जिसके बाद राज्य में दंगे फैल गए थे. एक्स पर शेयर की गई तस्वीरों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एकता आर कपूर, विक्रांत मैसी और अन्य से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. गृह मंत्री शाह की तारीफ करने वाली पोस्ट्स तब आईं जब कई बीजेपी शासित राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स-फ्री घोषित किया है. इनमें हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.