सैफ पर चाकू से हमला: ममता कुलकर्णी, परिणीति से चिरंजीवी तक, साउथ और बॉलीवुड सेलेब्स ने सुरक्षा पर उठाए सवाल
Advertisement
trendingNow12603947

सैफ पर चाकू से हमला: ममता कुलकर्णी, परिणीति से चिरंजीवी तक, साउथ और बॉलीवुड सेलेब्स ने सुरक्षा पर उठाए सवाल

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सेलेब्स का रिएक्शन सामने आया है. कई फिल्म सितारे ऐसे हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर चिंता जाहिर की तो सुरक्षा के मुद्दे को उठाया. वहीं कई सेलेब्स सैफ के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

सैफ पर चाकू से हमला: ममता कुलकर्णी, परिणीति से चिरंजीवी तक, साउथ और बॉलीवुड सेलेब्स ने सुरक्षा पर उठाए सवाल

मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना से जूनियर एनटीआर और चिरंजीवी हैरान हैं तो वहीं पूजा भट्ट समेत कई अन्य हस्तियों ने शहर में अराजकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया. सैफ के बांद्रा स्थित आवास में रात करीब ढाई बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला किया जिसमें वह घायल हो गए और उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

हाल ही में तेलुगू फिल्म ‘देवरा’ में सैफ के साथ काम कर चुके जूनियर एनटीआर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सैफ सर पर हमले के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना करता हूं.’’ 

90 दशक की सुपरहिट हीरोइन ममता कुलकर्णी ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने सुरक्षा के मामले पर बात की. वह कहती हैं, "सैफ की हालत के बारे में जानकर मुझे वास्तव में दुख हुआ. मैं शहर में सुरक्षा को लेकर वास्तव में चिंतित हूं. क्या किसी की जिंदगी इतने हल्के में क्यों लेंगे? क्या उन्हें उचित भुगतान नहीं किया जा रहा है? मुझे अच्छा लगेगा अगर हम सभी अपने साथ व्यवहार करें. यह घटना केवल सैफ तक ही सीमित नहीं है.  मुझे सैफ की बहुत चिंता है और मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.''

चिरंजीवी ने जताई हैरानी
चिरंजीवी ने लिखा, ‘‘सैफ अली खान पर एक हमलावर द्वारा हमले की खबर से बहुत व्यथित हूं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना करता हूं.’’ सैफ के साथ ‘एजेंट विनोद’ और ‘बुलेट राजा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रवि किशन ने कहा कि यह घटना दुखद है. किशन ने से कहा, ‘‘वह मेरे मित्र और सह-अभिनेता हैं...सरकार और पुलिस प्रशासन दोषियों को पकड़ने के लिए काम कर रहा है. अपराधी जल्द ही पकड़ा जाएगा, मुंबई पुलिस की अच्छी प्रतिष्ठा है. उसे कड़ी सजा दी जाएगी. अभिनेताओं की सुरक्षा को महत्व दिया जाना चाहिए.’’ 

पूजा भट्ट बोलीं
इस बीच, पूजा भट्ट ने एक पोस्ट में मुंबई पुलिस को टैग किया और शहर में ‘अराजकता’ पर सवाल उठाया. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, ‘‘क्या इस अराजकता पर अंकुश लगाया जा सकता है? हमें बांद्रा में अधिक संख्या में पुलिस की मौजूदगी की आवश्यकता है. शहर और विशेष रूप से उपनगरों की रानी बांद्रा ​​ने पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया.’’ 

सेलेब्स ने जताई चिंता
वहीं पुलकित सम्राट, परिणीति चोपड़ा से लेकर नील नितिन मुकेश समेत तमाम सेलिब्रेटिज ने भी इस घटना पर दुख जताया और एक्टर के जल्द ठीक होने की कामना की. सैफ के प्रतिनिधि ने बयान में कहा कि उनके आवास पर ‘चोरी का प्रयास’ किया गया था. प्रतिनिधि ने कहा, ‘‘वह फिलहाल अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी हो चुकी है. हम मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं. यह पुलिस का मामला है और हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे.’’ 

डॉक्टर क्या बोले
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने एक बयान में कहा कि खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला किया और उन्हें तड़के साढ़े तीन बजे अस्पताल लाया गया. डॉ. उत्तमानी ने कहा, ‘‘सैफ पर चाकू से छह वार किए गए. उनके दो घाव गहरे हैं जिनमें से एक उनकी रीढ़ की हड्डी के पास है. न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम उनका ऑपरेशन कर रही है.’’ डॉ. उत्तमानी ने बताया, ‘‘सर्जरी अभी जारी है. उन्हें छह चोट आई हैं, जिनमें से दो मामूली और दो गहरी हैं. 

एजेंसी: इनपुट

Trending news