Wayanad Landslide Victims: हाल ही में केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी. ऐसे में साउथ इंडस्ट्री के कई दिग्गज अभिनेताओं ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए सीएम राहत कोष में दान दिया है. दिग्गज एक्टर मोहनलाल और अल्लू अर्जुन के बाद इन दो बड़े सुपरस्टार्स ने भी वायनाड पीड़ितों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है.
Trending Photos
South Superstars Donate For Wayanad Landslide Victims: 29-30 जुलाई की रात 2 से 4 बजे के बीच केरल के वायनाड में चार लैंडस्लाइड की घटनाएं हुईं, जिसमें काफी बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवा दी. जबकि कई लोग घायल हो गए और कुछ बेघर हो गए. इस आपदा से पूरे केरल में काफी हलचल मची हुई है. इसी संकट की घड़ी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं.
दिग्गज अभिनेता मोहनलाल, अल्लू अर्जुन, सूर्या-ज्योतिका, ममूटी-दुलकर सलमान, नयनतारा और रश्मिका मंदाना जैसे कई बड़े सितारों ने मदद की पेशकश की. इसी बीच अब साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण भी वायनाड के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. इन दोनों स्टार्स ने केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये का बड़ा दान दिया है, जिसकी जानाकरी खूब एक्टर ने एक ट्वीट के जरिए दी.
Deeply distressed by the devastation and loss of hundreds of precious lives in Kerala due to nature’s fury in the last few days.
My heart goes out to the victims of the Wayanad tragedy. Charan and I together are contributing Rs 1 Crore to the Kerala CM Relief Fund as a token of…
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) August 4, 2024
चिरंजीवी-राम चरण ने दान किए करोड़ों रुपये
दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी ने हाल ही में अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'केरल में हालिया प्राकृतिक आपदाओं के कारण सैकड़ों कीमती जिंदगियों के नुकसान और विनाश को लेकर गहरा दुख है. वायनाड की त्रासदी के पीड़ितों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं. चरण और मैं मिलकर केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये का दान कर रहे हैं, जिससे पीड़ितों के लिए हमारा समर्थन दिया जा सके. दुख में डूबे सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं'.
वायनाड त्रासदी देख दुखी हुआ अल्लु अर्जुन का दिल, पीड़ितों के लिए किया ऐसा काम; जमकर हो रही तारीफ
The devastation in Wayanad is a deep wound that will take time to heal. Every home lost and life disrupted is a personal tragedy.
ViswaSanthi Foundation is pledging 3 crore for immediate relief and rebuilding efforts with the support of Dorf-Ketal Chemicals India Pvt. Ltd. One… pic.twitter.com/SHwy4fhgF8
— Mohanlal (@Mohanlal) August 3, 2024
इससे पहले ये स्टार्स दे चुके हैं दान
चिरंजीवी और राम चरण से पहले मलयालम अभिनेता ममूटी और उनके बेटे दुलकर सलमान ने राहत कोष में 35 लाख रुपये का योगदान दिया है. सुपरस्टार विक्रम ने भी 20 लाख रुपये, फहाद फासिल और नजरिया नाजिम ने मिलकर 25 लाख रुपये, जबकि कार्ति के साथ सूर्या और ज्योतिका ने 50 लाख रुपये दान किए हैं. रश्मिका मंदाना ने भी 10 लाख रुपये सीएम राहत कोष में दिए हैं. साथ ही अल्लू अर्जुन ने भी सीएम राहत कोष में 25 लाख रुपये का दान दिया है.