IIFA Awards 2025: राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर में इस साल बॉलीवुड की जगमगाहट से रोशन होने वाली है. मार्च में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (आईफा) के 25वीं सिल्वर जुबली का आयोजन जयपुर में किया गया है. आईफा में माधुरी दीक्षित, कृति सेनन समेत अन्य सितारे परफॉर्म करेंगे.
Trending Photos
IIFA 2025: राजस्थान के जयपुर में आईफा का धमाल देखने को मिलेगा. मार्च में होने वाले इवेंट के सिल्वर जुबली में भारतीय सिनेमा के कई सितारे अपनी चमक बिखेरने को तैयार हैं. आईफा में माधुरी दीक्षित, कृति सेनन समेत अन्य सितारे प्रस्तुति देंगे. आईफा के 25 साल पूरे होने के अवसर पर भव्य समारोह में भारतीय सिनेमा के कई सितारे शामिल होंगे. इस सूची में आर. माधवन, यो यो हनी सिंह, अर्जुन कपूर, बोनी कपूर, बोमन ईरानी, रजत कपूर, मधुर भंडारकर, प्रिया मणि, रवि किशन, भूषण कुमार, गजराज राव, गुनीत मोंगा, किरण राव, शिल्पा राव, ज्योति देशपांडे, दीया मिर्जा, ईशा गुप्ता, कनिका ढिल्लों, राघव जुयाल, जायद खान, फरदीन खान, रणवीर शौरी समेत अन्य सितारों के नाम शामिल हैं.
माधुरी दीक्षित करेंगी परफॉर्म
माधुरी दीक्षित ने आईफा में प्रस्तुति देने के बारे में अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कहा कि आईफा हमेशा से मेरे सफर का एक विशेष हिस्सा रहा है, जो वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा के जादू का जश्न मनाता है. पिछले कुछ वर्षों में आईफा ने मुझे मेरे कुछ सबसे यादगार पल दिए हैं. चाहे दिल को छू लेने वाले प्रदर्शनों के माध्यम से हो या दुनिया भर के प्रशंसकों से जुड़ने के माध्यम से, इस वर्ष आईफा अपने सिल्वर जुबली का जश्न मना रहा है, तो मुझे गर्व हो रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि संस्कृति और विरासत से भरपूर राजस्थान के जयपुर में प्रस्तुति देना इस इवेंट को और भी यादगार बनाता है. कला, सिनेमा और दुनिया भर के दर्शकों को एकजुट करने वाले इस उत्सव का हिस्सा बनना सम्मान की बात है.
कृति सेनन भी करेंगी परफॉर्म
कृति सेनन भी जयपुर में आईफा में प्रस्तुति देंगी. सेनन ने उत्सुकता व्यक्त करते हुए कहा, आईफा की एनर्जी और भव्यता वास्तव में बेजोड़ है और मैं मंच पर कुछ कभी न भूल पाने वाले पल को लाने के लिए उत्साहित हूं! अपना पहला पुरस्कार पाने से लेकर आईफा के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने तक, यह शानदार रहा है. मैं सभी के प्यार के लिए बहुत आभारी हूं और जयपुर में अपने प्रशंसकों के साथ भारतीय सिनेमा के जादू का जश्न मनाने के लिए उत्साहित हूं! राजस्थान के जयपुर में 8-9 मार्च को अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार की 25वीं वर्षगांठ है.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.