Indian Army Day: सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर निमरत कौर, सेलिना जेटली, वरुण धवन, सनी देओल समेत अन्य हस्तियों ने देश के जवानों को सम्मान दिया. शेयर की तस्वीरें.
Trending Photos
Indian Army Day: सेना दिवस के मौके पर फिल्म जगत के तमाम सितारों ने देश के रियल हीरोज को उनके बलिदान, साहस और समर्पण के लिए सलाम किया. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर निमरत कौर, सेलिना जेटली, वरुण धवन, सनी देओल समेत अन्य हस्तियों ने देश के जवानों को सम्मान दिया. खुद को 'आर्मी किड' बताने वाली अभिनेत्री निमरत कौर ने इंस्टाग्राम पर अपने ओटीटी शो 'द टेस्ट केस' के सेट से पुरानी तस्वीरों को शेयर किया और साथ में एक नोट भी डाला. निमरत ने लिखा, एक प्राउड आर्मी किड की ओर से आप सभी को सेना दिवस की ढेरों शुभकामनाएं! आप सभी के लिए 'द टेस्ट केस' से कुछ स्पेशल पर्दे के पीछे की झलक (बीटीएस) साझा कर रही हूं. एक आर्मी बेटी के रूप में मैं आज और हर दिन अपने बहादुरों को सलाम करती हूं, जिन्होंने बिना शर्त हमारे देश की अथक सेवा की है.
'आप आजाद रहते हैं..'
सेलिना जेटली ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, हाल ही में किसी ने मुझसे कहा, क्या बड़ी बात है? सैनिकों को उनके काम के लिए पैसे मिलते हैं. मैं इस बात पर हैरान थी, लेकिन मेरा जवाब सरल और करारा था. उन्होंने लिखा, आपको भी अपने काम के लिए पैसे मिलते हैं, शायद लाखों से भी ज़्यादा और फिर भी आप में देश के लिए अपनी जान, अंग और परिवार का बलिदान करने का साहस नहीं है. आप आजाद रहते हैं, क्योंकि मेरे पिता जैसे लोगों ने सेवा करने और बलिदान करने का फैसला किया, अक्सर थोड़े से पैसों के लिए यहां तक कि आप जैसे लोगों के लिए भी. आप और एक सैनिक के बीच यही अंतर है - एक कायर इसलिए जीता है, क्योंकि एक नायक खून बहाने की हिम्मत करता है.
'सैनिक होना सिर्फ एक पेशा नहीं'
एक सैनिक होना सिर्फ एक पेशा नहीं है. यह एक आह्वान है, बलिदान का जीवन है और एक राष्ट्र और उसके लोगों के लिए प्यार है. यह पोस्ट सिर्फ मेरे पिता के लिए नहीं बल्कि हर उस सैनिक के लिए है, जो हमारे कल के लिए अपना आज देता है. उनके साहस, सम्मान और निस्वार्थता को सलाम. शेयर की गई तस्वीर के बारे में जानकारी देते हुए अभिनेत्री ने लिखा कि दाईं ओर मेरे पिता, कुमाऊं रेजिमेंट के कर्नल विक्रम कुमार जेटली (एसएम) खड़े हैं, जो गौरवशाली सैनिक थे. 1971 के युद्ध के कुछ साल बाद महू सैन्य मुख्यालय (एमपी) में युवा, सुंदर (तत्कालीन) कैप्टन की यह तस्वीर खींची गई थी. भारत के सबसे निर्णायक संघर्षों में से एक के बाद ली गई यह तस्वीर बलिदान की कहानी कहती है. पैर में गोली लगने और शरीर पर छर्रे लगने के बावजूद उनकी आत्मा चमक रही थी, भले ही उनके शरीर पर युद्ध के निशान थे. अपनी यंग एज में उन्होंने अकल्पनीय दर्द के साथ भी देश की सेवा की. आपको सेना दिवस की शुभकामनाएं.
'हमारे नायकों के बलिदान को सलाम'
अभिनेता सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर देश के जवानों के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "तब, अब और हमेशा हमारे नायकों के साहस, बलिदान और अटूट समर्पण को सलाम. भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं! हिंदुस्तान जिंदाबाद, सेना दिवस. अभिनेता वरुण धवन ने लिखा, "इस आर्मी डे पर देश के जवानों को असली सम्मान, उनके साथ होने पर गर्व है. बॉर्डर 2 की तैयारी.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.