...जब गृह मंत्रालय से मिथुन को गया कॉल तो कैसा था रिएक्शन? पद्म भूषण मिलने की कहानी एक्टर ने बताई
Advertisement
trendingNow12216756

...जब गृह मंत्रालय से मिथुन को गया कॉल तो कैसा था रिएक्शन? पद्म भूषण मिलने की कहानी एक्टर ने बताई

Mithun Chakraborty: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में देश की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों कला के क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए देश के प्रतिष्ठित पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है. 

 

मिथुन चक्रवर्ती को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिला पद्म भूषण सम्मान

Mithun Chakraborty Received Padma Bhushan: 22 अप्रैल को कई बड़े सितारों को कला के क्षेत्र में उनके अहम योगदान के लिए देश की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों पद्म सम्मान दिया गया, जिनमें बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मिथुन चक्रवर्ती का भी नाम शामिल है, जिसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों पद्म सम्मान लेते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती बता रहे हैं, जब उनको पद्म सम्मान के लिए गृह मंत्रालय से उनके पास फोन आया तो उनको कैसा लगा और उनका क्या रिएक्शन था. इस साल 2024 की शुरुआत में ही केन्द्र सरकार ने ये घोषणा की थी कि मिथुन को देश का ये प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मनिता किया जाएगा. मिथुन चक्रवर्ती का बॉलीवुड में बहुत लंबा करियर रहा है. पिछले 47 सालों के अपने करियर में दिग्गज एक्टर ने लगभग 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. 

बताया कैसा था रिएक्शन?

सामने आए वीडियो में जब उनके पूछा गया कि उनको प्रतिष्ठित सम्मान मिलने पर कैसा लग रहा है. उन्होंने बताया, 'मैं बहुत खुश हूं. मैंने अपने जीवन में कभी किसी से अपने लिए कुछ नहीं मांगा. जब मुझे फोन आया कि आपको पद्म भूषण दिया जा रहा है, तो मैं एक मिनट के लिए चुप हो गया, क्योंकि मुझे इसकी उम्मीद ही नहीं थी'. एक्टर ने कहा, 'जिस चीज की आपको कोई उम्मीद ही न हो और वो मिल जाए तो खुशी होती ही है. मुझे इस बात को एक्सेपट करने में थोड़ा टाइम लगा'. 

पत्नी अर्पिता को लेकर भद्दे कमेंट्स पर आयुष शर्मा को आता है गुस्सा, बोलें - 'बचपन से काली...'

इन कलाकार को भी मिला सम्मान

वहीं, मिथुन चक्रवर्ती के फैंस उनको इस प्रतिष्ठित सम्मान मिलने से काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1977 में मृणाल सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मृगया’ से की थी. इसके बाद उन्होंने 47 साल इस फिल्म इंडस्ट्री में गुजार दिए. बता दें, कला के क्षेत्र में अपने-अपने शानदार योगदान के लिए मिथुन चक्रवर्ती के अलावा सिंगर उषा उथुप, भजन सिंगर श्री कालूराम बामनिया और बांग्लादेश की सिंगर रेजवाना चौधरी बान्या को भी पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.  

Trending news