Azaad Review: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमर देवगन की डेब्यू फिल्म 'आजाद' आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. अगर आप इस फिल्म को देखना का प्लान कर रहे हैं तो एक बार फिल्म के रिव्यू पर एक नजर डाल लिजिए. काम आएगा.
Trending Photos
फिल्म: आजाद
डायरेक्टर: अभिषेक कपूर
स्टार कास्ट: अमन देवगन, राशा थडानी, अजय देवगन, डायना पैंटी और मोहित मलिक
अवधि: 2 घंटे 27 मिनट
कहां देखें: थिएटर्स
रेटिंग्स: 3.5 स्टार्स
Azaad Review: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमर देवगन की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. ये फिल्म काफी समय से सु्र्खियों में बनी हुई थी और फैंस भी लंबे समय से इसकी रिलीज का वेट कर रहे थे, जो आज खत्म हो चुकी है. फिल्म को लेकर दर्शक भी सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं और फिल्म की काफी तारीफ भी कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप इस फिल्म को देखना का प्लान कर रहे हैं तो एक बार फिल्म के रिव्यू पर एक नजर डाल लिजिए.
फिल्म में राशा और अमन की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. दोनों की ये पहली फिल्म है, लेकिन उनकी एक्टिंग देखने के बाद ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि ये दोनों की पहली फिल्म है. दोनों के अभिनय ने फिल्म में बखूबी जान डाली. इस फिल्म की कहानी एक घोड़े के ईद-गिर्द घूमती है, जिसका नाम ‘आजाद’ है. फिल्म का कहानी आपको खुश करने के साथ-साथ इमोशनल भी करती है. फिल्म की कहानी 1920 के दौर में सेट की गई है, जब भारत अंग्रेजों की हुकूमत के अधीन था.
फिल्म की शानदार कहानी
इसमें बागी विक्रम सिंह (अजय देवगन) और उनके वफादार घोड़े आजाद की कहानी दिखाई गई है. गोविंद (अमन देवगन) नाम का एक गांव का लड़का, जिसे घोड़े बेहद पसंद हैं, आजाद पर मोहित हो जाता है. कहानी में जानकी देवी (राशा थडानी) की एंट्री होती है, जो गोविंद की मदद करती हैॉ. गोविंद और विक्रम के बीच के रिश्ते, उनके संघर्ष और गांव के भविष्य के लिए उनकी भूमिका फिल्म की मुख्य धुरी हैं. फिल्म में राशा के एक्सप्रेशन्स और डांस मूव्स ने दर्शकों का खूब दिल जाती.
राशा और अमन का शानदार अभिनय
उनका आइटम सॉन्ग भी खूब पसंद किया गया. वहीं, अगर अमन की बात करें तो उनके किरदार के साथ न्याय काबिले तारीफ है. अजय देवगन की अदाकारी हर बार की तरह इस बार भी शानदार है. उनके इमोशनल और इंटेंस सीन दर्शकों को बांधकर रखते हैं. पीयूष मिश्रा, मोहित मलिक और बाकी सहायक कलाकारों ने भी अपने किरदारों को मजबूती से निभाया है. फिल्म तकनीकी रूप से भी बेहद मजबूत है, जो दर्शकों को आखिर तक बांधे रहती है और उनको इमोशनल करती है.
अच्छा है सिनेमैटोग्राफी और स्क्रीनप्ले
अभिषेक कपूर ने निर्देशन में सिनेमैटोग्राफी और स्क्रीनप्ले पर खास ध्यान दिया है. बैकग्राउंड स्कोर सीन्स को और गहराई देता है, जबकि फिल्म का म्यूजिक पहले ही हिट हो चुका है। एडिटिंग भी काफी क्रिस्प है, जिससे फिल्म कहीं भी खिंची हुई नहीं लगती. कुछ शॉट्स इतने सुंदर हैं कि दर्शक खुद को उस दौर में महसूस करते हैं. फिल्म की कहानी में रोमांच और इमोशन्स का अच्छा बैलेंस है. विक्रम और गोविंद के रिश्ते की गहराई और जानकी के साथ नोंक-झोंक कहानी को मजेदार बनाती है.
एक बार तो देखनी बनती है
गोविंद पर पूरे गांव के भविष्य का दारोमदार होने वाला मोड़ दर्शकों को अंत तक बांधे रखता है। फिल्म का अंत उम्मीद और साहस का संदेश देता है, जो इसे खास बनाता है. ‘आजाद’ एक बेहतरीन फैमिली एंटरटेनर है, जिसे आप दोस्तों और परिवार के साथ आनंद ले सकते हैं. पूरी फिल्म में एक भी ऐसा सीन नहीं है, जहां आपको असहज महसूस हो. हमारे मुताबिक, फिल्म को 3.5 स्टार्स दिए जा सकते हैं. ये एक मनोरंजन और संदेश का अद्भुत संगम है, जिसे मिस नहीं करना चाहिए.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.