Rashmika Mandanna ने साइबर क्राइम के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है. एक्ट्रेस कुछ वक्त पहले ही डीपफेक का शिकार हुई थीं, जिसके बाद वो 14C की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं.
Trending Photos
Rashmika Mandanna 14c Brand Ambassador: डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुकीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने बड़ा फैसला लिया है. एक्ट्रेस 14 C की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं. यानी कि रश्मिका भारत सरकार के साइबर क्राइम के खिलाफ जारी एक नई पहल का हिस्सा बन गई है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से दी. अपनी इस नई जिम्मेदारी को लेकर रश्मिका काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
सख्त कदम उठाने होंगे
रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो को शेयर कर रश्मिका ने लिखा- 'हम डिजिटल युग में जी रहे हैं. इस वक्त साइबर क्राइम पीक पर है. मैंने इसे फेस किया है. मेरा मानना है कि हमारी ऑनलाइन दुनिया की सुरक्षा के लिए सख्त उपायों का समय आ गया है. आइए हम लोग अपने और अपने आनी वाली जनरेशन के लिए एक सेफ साइबरस्पेस बनाने के लिए एक जुट हों. मैं जागरूकता लाना चाहती हूं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को साइबर क्राइम से बचाना चाहती हूं. इसलिए मैं 14C (इंडियन साइबर क्राइम के कॉर्डिनेशन सेंटर) की ब्रांड एंबेसडर बन गई हूं. मुझे और भारत सरकार को आपकी मदद करने दें. 1930 पर कॉल करके या cybercrime.gov.in पर जाकर साइबर क्राइम की रिपोर्ट दर्ज करें.'
Excited to onboard the pan-India star @iamRashmika as I4C's National Brand Ambassador. We are joining forces to fortify India's digital landscape, we'll tackle cybercrimes head-on. Always remember,
"छोड़कर लालच, लापरवाही और डर
सोच-समझकर क्लिक कर”#RashmikaMandannaWithI4C pic.twitter.com/vRJCfsza9L— Cyber Dost (@Cyberdost) October 15, 2024
खुद हो चुकीं डीपफेक का शिकार
इसके साथ ही वीडियो में एक्ट्रेस कह रही हैं- 'कुछ महीने पहले मेरा एक डीपफेक वीडियो शेयर किया गया. जो एक साइबर क्राइम था. इसलिए मैंने तय किया कि मैं इसके खिलाफ आवाज उठाऊंगी. मुझे ये अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि मुझे इस लड़ाई में सरकार का साथ मिला.' वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका आखिरी बार 'एनिमल' फिल्म में नजर आई थीं. वहीं अब वो 'पुष्पा' 2 को लेकर काफी ज्यादा लाइमलाइट में बनी हुई हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.