'ये वेकअप कॉल है...' सैफ अली खान की पड़ोसी करिश्मा तन्ना हैं शॉक्ड, अपॉर्टमेंट की सिक्योरिटी को लेकर बोलीं ये
Advertisement
trendingNow12604010

'ये वेकअप कॉल है...' सैफ अली खान की पड़ोसी करिश्मा तन्ना हैं शॉक्ड, अपॉर्टमेंट की सिक्योरिटी को लेकर बोलीं ये

सैफ के साथ हुए हादसे के बाद हर कोई हैरान है. एक्टर अब खतरे से बाहर हैं और उन्हें सर्जरी के बाद आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. इस बीच सैफ की पड़ोसी करिश्मा तन्ना ने सैफ पर हुए हादसे पर रिएक्ट किया. साथ ही सिक्योरिटी को लेकर चिंता जताई.

 

करिश्मा तन्ना और सैफ अली खान

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर 6 बार चाकू से हमले ने सभी को खौफ में ला दिया है. लीलावती अस्पताल में सैफ भर्ती हैं और उनकी सर्जरी हो चुकी. एक्टर के हालचाल लेने बॉलीवुड सितारों का लीलावती अस्पताल में तांता लगा हुआ है. इस बीच कई सेलेब्स एक्टर के घर में घुसकर हुए इस हादसे को लेकर सेलिब्रिटीज की सेफ्टी को लेकर सकते में हैं. इस बीच सैफ की पड़ोसी करिश्मा तन्ना इस हादसे से शॉक्ड हैं. इन्होंने इस मामले को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है.

अब क्या कर सकते हैं...
सैफ बांद्रा वेस्ट की एक हाईरेज अपॉर्टमेंट के 12वें फ्लोर पर रहते हैं. इसी घर में उनके साथ हादसा हुआ. सैफ की इस बिल्डिंग में कई और सितारों का भी घर है. इस दौरान जब पैपराजी इस खतरनाक हादसे के बाद उनके घर के बाहर पहुंचे तो उनकी पड़ोसी और एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना से मिले. पैप्स ने जब करिश्मा से सैफ को लेकर सवाल किया तो एक्ट्रेस ने कहा- 'बुरा लग रहा है कि पर हम लोग अब क्या कर सकते हैं. ये हम लोगों के लिए वेकअप कॉल है. ये बहुत भयानक है. मैं भी अपनी सिक्योरिटी से बात करूंगी. यही प्रार्थना करती हूं कि सैफ जल्द रिकवर हैं.'

 

आधी रात क्या हुआ था सैफ अली खान के घर? हमले के बाद ऐसा था माहौल; करीना के चेहरे से उड़ी हवाइयां

शॉक में हैं सितारे

इस इंसीडेंट के बाद बॉलीवुड खौफ में है तो वहीं लोगों के मन में ये भी सवाल उठ रहा है कि आखिर इतनी टाइट सिक्योरिटी के बाद चोर घर में कैसे घुसा और इतना बड़ा हादसा हो गया. फिलहाल, इस मामले पर कई सितारों के रिएक्शन आ रहे हैं. इस घटना को दुखद बताते हुए अमीषा पटेल ने न्यूज 18 शोशा से बात करते हुए कहा- 'मैं इस खबर को सुनकर हैरान रह गई. फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं. जो अच्छी खबर है. मेरी प्रेयर्स उनके साथ हैं.' वहीं इम्तियाज अली ने कहा कि फिलहाल, 'राहत वाली बात ये है कि वो खतरे से बाहर हैं. मुझे सैफ और दोनों बच्चों की चिंता हो रही है. बस सैफ जल्दी से ठीक हो जाएं.'

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​ 

 

 

 

Trending news