Shahrukh Khan को लेकर 'एनिमल' डायरेक्टर ने ऐसी बात कह दी कि उनका बयान वायरल हो रहा है. संदीप रेड्डी वांगा ने शाहरुख के एक बयान पर तीखा कमेंट किया जो अब लोगों का ध्यान खींच रहा है.
Trending Photos
Sandeep Reddy Vanga on SRK: 'एनिमल' फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. जावेद अख्तर, आमिर खान और किरण राव के बाद अब वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने शाहरुख खान को लेकर तंज कसा है. वांगा ने किंग खान के उस बयान को लेकर तीखी टिप्पणी की है जिसमें उन्होंने ये कहा था कि मैं चाहता हूं की हीरो कुत्ते की मौत मरे.
क्या कहा था शाहरुख ने?
दरअसल, एक इवेंट में किंग खान (Shahrukh Khan) ने हीरो के किरदार को लेकर बात की थी. शाहरुख ने कहा था- 'मैं आशावादी व्यक्ति हूं. खुशी भरी कहानियां सुनाता हूं. जिन हीरो का मैं रोल निभाता हूं वो अच्छे काम करते हैं. वो लोगों को सिर्फ उम्मीद और खुशी देते हैं. अगर मैं एक बुरा आदमी बनता हूं तो मैं कोशिश करता हूं कि वो खूब तकलीफ में रहे. कुत्ते की मौत मरे. मैं मानता हूं अच्छे को अच्छा ही मिलता है. मैं विश्वास करता हूं. बुराई करने वाला लात खाने का हकदार होता है. मुझे ईमानदार रोल निभाने चाहिए. जो लोगों को सपने देखने की हिम्मत दे. मुझे मेहनत करते रहना चाहिए. इस उम्मीद के साथ कि जिंदगी मेरा पत्ता ना काट दें.'
वांगा ने कर दिया कमेंट
सिद्धार्थ कनन से बातचीत में संदीप रेड्डी वांगा ने शाहरुख के इसी बयान पर तीखा जवाब दिया है. संदीप ने कहा- 'लोगों को समझ नहीं आता कि ग्लोरीफाई करने का मतलब क्या होता है. वो चाहते हैं कि हीरो क्लाइमैक्स में लेक्चर दे. जहां वो अपनी सारी गलतियों को मानें और उम्मीद करते हैं कि हीरो आखिर में कुत्ते की मौत मरे.' आपको बता दें, संदीप रेड्डी वांगा ने बॉलीवुड में शाहरुख खान और रणवीर सिंह के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है. फिलहाल संदीप 'एनिमल' फिल्म की जबरदस्त सक्सेस के बाद भी लगातार महिला विरोधी फिल्म बनाने के ताने सुनते रहते हैं.