स्पैम कॉल्स से परेशान हुईं मीरा कपूर! इंस्टाग्राम पर शेयर किया नोट, मांगी मदद
Advertisement
trendingNow12633634

स्पैम कॉल्स से परेशान हुईं मीरा कपूर! इंस्टाग्राम पर शेयर किया नोट, मांगी मदद

Mira Kapoor: हाल ही में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने अपने इंस्टग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. उस पोस्ट को बढ़ने के बाद ये ऐसा लगाता है कि सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि सेलेब्स भी स्पैम कॉल्स की समस्या से काफी ज्यादा परेशान हैं. 

Mira Kapoor Tired Of Spam Calls

Mira Kapoor Tired Of Spam Calls: जैसे-जैसे डिजिटल चीजों का क्रेज लोगों में बढ़ता जा रहा है उनके साथ-साथ कई परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं. इस समय लोग सबसे ज्यादा स्पैम कॉल्स से परेशान हैं.  जिनको जितना चाहे ब्लॉक कर लो फिर भी अलग-अलग नंबर के कॉल्स आते ही रहते हैं और अब तो इससे सेलेब्स भी बच नहीं पा रहे हैं. जी हां, हाल ही में शाहिद कपूर की वाइफ मीरा कपूर भी आम लोगों की तरह स्पैम कॉल्स से परेशान हैं. हाल ही में मीरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है.  

इस पोस्ट में उन्होंने स्पैम कॉल्स को लेकर अपनी परेशानी जाहिर की और इसका समाधान पूछा. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'मैं इन स्पैम कॉल्स से कैसे छुटकारा पाऊं? डीएनडी (DND) और नंबर ब्लॉक करने के बावजूद मुझे हर घंटे चार कॉल्स आती हैं! शुक्र है कि वॉइस मेल कैप्शन से पता चल जाता है कि ये ऑटोमेटेड मैसेज है. कोई उपाय बताइए'. उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको पढ़ने के बाद ऐसा लगता है कि सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि सेलेब्स भी इस समस्या से जूझ रहे हैं. 

fallback

स्पैम कॉल्स से परेशान हैं मीरा कपूर 

अब देखना होगा कि मीरा को इस समस्या का कोई समाधान मिलता है या नहीं और अगर मिलता है तो क्या वो इसे बाकी लोगों के साथ शेयर करेंगी. मीरा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने शानदार फैशन सेंस के लिए पसंद की जाती हैं. उनकी अच्छी खास फैन फॉलोइंग है, जो उनको बेहद पसंद और प्यार करती हैं. हाल ही में मीरा ने शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' का रिव्यू भी शेयर करते हुए उनकी काफी तारीफ की थी. 

2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म, जल्द OTT पर देने वाली है दस्तक, अगर आपको भी है इंतजार तो नोट कर ले तारीख और समय

दोनों की शादी को हो चुके हैं 10 साल 

उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, 'किसी तरह तुम (शाहिद) अपने किरदार देव में पागलपन, गुस्सा और सेंसिटिविटी एक साथ लाने में कामयाब हुए हो! तुम्हारी आर्ट पर गर्व है! किलर थ्रिलर!'. बता दें, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी 7 जुलाई 2015 को हुई थी. उनके दो बच्चे हैं बेटी मीशा कपूर, जिसका जन्म 2016 में हुआ था और बेटा जैन कपूर, जिसका जन्म 2018 में हुआ था. मीरा अक्सर अपने बच्चों और पति के साथ बिताए क्वालिटी टाइम भी अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं.  

अब अरेंज मैरिज को सपोर्ट करते हैं शाहिद

एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने अपनी फिल्म ‘विवाह’ की शूटिंग के दौरान अरेंज मैरिज के बारे में अपने विचार साझा किए थे. उन्होंने बताया कि पहले उन्हें अरेंज मैरिज का कॉन्सेप्ट अजीब लगता था. शाहिद ने हंसते हुए कहा, 'तब मैं अपने दोस्तों से कहता था कि अरेंज मैरिज कोई कैसे कर सकता है? ये बहुत अजीब लगता है' और जब मीरा, शाहिद की जिंदगी में आईं तो अरेंज मैरिज के लिए उनका ओपिनियन ही बदल गया और वो अरेंज मैरिज को सपोर्ट करने लगे. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news