Sonam Kapoor: भले ही सोनम कपूर फिल्मी पर्दे से दूर हैं, लेकिन वे हमेशा अपने यूनिक फैशन और इवेंट्स को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो रैंप वॉक करते हुए रोती नजर आ रही हैं. उनके इस वीडियो पर यूजर्स अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
Trending Photos
Sonam Kapoor Breaks Down On Ramp: 18 साल पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म से डेब्यू करने वाली अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर भले ही शादी के बाद बड़े पर्दे से दूर हो चुकी हैं. लेकिन वो अक्सर ही अपने यूनिक फैशन और इवेंट्स में अपनी अपियरेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में वे सब्यसाची की 25वीं सालगिरह के मौके पर भी एक इवेंट में शामिल हुई थीं. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में सोनम रैंप पर वॉक करती नजर आ रही हैं, लेकिन अचानक की वो इमोशनल हो कर रोने लगती हैं और फिर हाथ जोड़कर रैंप से निकल जाती हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. अपने बेबाक फैशन के लिए पहचाने जाने वाली सोनम बीती रात गुरुग्राम में दिवंगत डिजाइनर रोहित बल को श्रद्धांजलि देने के लिए एक फैशन इवेंट में रैंप वॉक करने आईं. इस मौके पर वो रोहित बल को याद कर काफी इमोशनल हो गईं.
रोहित बल को याद कर रोईं सोनम
साथ ही उनको याद कर रैंप पर अपने आंसू नहीं रोक पाईं. 63 साल के रोहित बल का निधन पिछले साल 1 नवंबर, 2024 को हुआ था. ऐसे में सोनम उन्हें याद कर रो पड़ीं. वीडियो में सोनम रोहित बल के डिजाइन किए हुए कपड़ों में रैंप पर चलती नजर आ रही हैं. उन्होंने सफेद रंग की फ्लोर-लेंथ ड्रेस पहनी हैं, जिसके साथ बेज कलर की प्रिंटेड जैकेट थी, जो फुल स्लीव्स वाली थी. सोनम ने अपने बालों को पीछे की तरफ जूड़े में बांध रखा था और उसमें लाल गुलाब लगाए थे.
यूजर्स जमकर कर रहे ट्रोल
हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर यूजर्स उनको ट्रोल ही कर रहे हैं. वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'काश आप सच में रोतीं, तब वो ज्यादा असली लगता'. दूसरे यू्जर ने कहा, 'ओवर एक्टिंग के लिए 10 रुपये काटो'. एक और यूजर ने लिखा, 'पता नहीं क्यों, मेरी हंसी नहीं रुक रही है'. चौथे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अगर फिल्मों में इतनी एक्टिंग की होती तो कुछ काम तो मिल ही जाता'. ऐसे ही काफी सारे कमेंट्स से वीडियो का कमेंट बॉक्स में भरा हुआ है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.