साउथ इंडस्ट्री का इतना बड़ा सुपरस्टार, आखिर कैसे रहता है हमेशा पॉजिटिव, खोला राज
Advertisement
trendingNow12636449

साउथ इंडस्ट्री का इतना बड़ा सुपरस्टार, आखिर कैसे रहता है हमेशा पॉजिटिव, खोला राज

Rajinikanth: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते है और काफी पॉजिटिविटी बने रहते है. अब उन्होंने अपने पॉजिटिविटी रहने का राज खोला है. 

Rajinikanth

Rajinikanth: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी पॉजिटिव वाइब के राज का खुलासा किया है. रजनीकांत ने कहा कि उनकी पॉजिटिविटी का राज क्रिया योग है, जिसका उन्होंने अभ्यास किया है. दरअसल, एक्टर इस समय रांची के वाईएसएस आश्रम के दौरे पर हैं. उन्होंने एक वीडियो क्लिप के माध्यम से अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी. इस वीडियो क्लिप में रजनीकांत ने कहा कि मैं रांची में वाईएसएस आश्रम में हूं. मैं तीसरी बार यहां आया हूं. मैं पहली बार साल 2002 में यहां आया था.

आश्रम को अच्छी तरह से देखने का अवसर मिला
उन्होंने कहा, गुरु की कृपा से मुझे यहां दो दिन बिताने और आश्रम को अच्छी तरह से देखने का अवसर मिला है. खासकर, मुझे गुरु के कमरे में बैठकर ध्यान करने का अवसर मिला. मैंने कल एक घंटे तक ध्यान किया. मैंने जो समय ध्यान में बिताया, उसे शब्दों में बयां करना संभव नहीं है. मुझे नहीं पता कि एक घंटा कैसे बीत गया. जब लोगों ने मुझे ध्यान से बाहर निकाला, तभी मुझे पता चला कि मैं कितना खुश हूं. मैं बहुत खुश महसूस कर रहा था.

रजनीकांत ने कहा कि अगर मुझे क्रिया के बारे में बात करनी है और अगर लोग कहते हैं कि मैं बहुत जीवंत हूं, जब वे मुझसे मिलते हैं तो उन्हें पॉजिटिव ऊर्जा मिलती है, तो इसका रहस्य यह है कि मैं क्रिया (योग) का अभ्यास करता हूं. जब से मैंने क्रिया योग का अभ्यास शुरू किया है, मेरे अंदर जो बदलाव आया है, मैं इसे कैसे बयां करूं, मैं यह नहीं जानता. मुझे लगता है कि यह एक तरह का मौन है.

एक्टर ने क्रिया योग के बारे में बताया, मैंने साल 2002 में क्रिया योग का अभ्यास शुरू किया. अब, मैंने 21 साल पूरे कर लिए हैं. मैंने नियमित रूप से इसका अभ्यास करना शुरू किया, लेकिन मुझे कोई बदलाव महसूस नहीं हुआ. हालांकि, मैं अनुशासित रहा और समय पर इसे सही तरीके से किया. कभी-कभी मुझे शक होता था कि मैं इसे कर रहा हूं, लेकिन कोई बदलाव दिखाई नहीं दिया है. मैं यही सोचता था, लेकिन फिर भी मैंने इसे जारी रखने का फैसला किया, क्योंकि मैंने इसे शुरू किया था.

रजनीकांत ने खुलासा करते हुए बताया कि 10-12 साल बाद ही उन्हें वास्तव में इसके प्रभावों का एहसास होने लगा. उन्होंने क्रिया योग के लाभ के बारे में कहा, इसने (क्रिया) मुझे हमेशा एक अनोखी तरह की शांति दी है. इस दुनिया में होने और सांसारिक कार्य करने के बावजूद मैं (सांसारिक चीजों से) अलग महसूस करता हूं. बिना किसी प्रयास के चीजें अपने-आप हो जाती हैं. रजनीकांत ने कहा, अगर गुरु एक बार हमारा हाथ पकड़ लेते हैं तो हम चाहे छोड़ भी दें, वे हमें नहीं छोड़ते. वे हमें अपने साथ ले जाते हैं.

इनपुट- एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news