Tabu को अमेरिकन सीरीज में मिला रोल, Dune: Prophecy में आएंगी नजर?
Advertisement
trendingNow12247221

Tabu को अमेरिकन सीरीज में मिला रोल, Dune: Prophecy में आएंगी नजर?

Tabu bags American series: 'क्रू' में अपने शानदार परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस करने के बाद दिग्गज एक्ट्रेस तब्बू को एचबीओ मैक्स की प्रीक्वल सीरीज 'ड्यून: प्रोफेसी' में एक बड़ी भूमिका मिली है, जिसे मूल रूप से 'ड्यून: द सिस्टरहुड' कहा जाता है. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, तब्बू सिस्टर फ्रांसेस्का की भूमिका में नजर आएंगी.

अमेरिकन सीरीज में तब्बू को मिला बड़ा रोल?

Tabu bags American series Dune- Prophecy: सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, रीजनल सिनेमा और ग्लोबली भी तब्बू ने खुद को एक शानदार एक्ट्रेस के रूप में स्थापित किया है. नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस माचिस, हैदर, दृश्यम, नेमसेक, विरासत, चांदनी बार, चीनी कम, लाइफ ऑफ पाइ, मकबूल जैसी ना जाने कितनी शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनावाया है. अपनी लेटेस्ट रिलीज 'क्रू' की सफलता के बाद अब तब्बू के हाथ एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट लगा है.

वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, तब्बू (Tabu) को पॉपुलर अमेरिकन फिक्शन सीरीज 'ड्यून: प्रोफेसी' (Dune- Prophecy) में एक बड़ी भूमिका मिली है. नियोन काइट और यूनाइटेड एजेंट ने उनके साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है. इस शो में एमिली वॉटसन, ओलिविया विलियम्स, ट्रैविस फिमेल, जोहदी मे, मार्क स्ट्रॉन्ग, सारा-सोफी बौस्नीना, जोश ह्यूस्टन, क्लो ली, जेड अनौका, फोओलीन कनिंघम, एडवर्ड डेविस, एओइफ हिंड्स, क्रिस मेसन और शालोम ब्रुने फ्रैंकलिन मुख्य भूमिकाओं में हैं.

भाई बोनी कपूर को लेकर संजय कपूर ने किया चौंका देने वाला खुलासा, बोले- उनके लिए सब बिजनेस है, मुझे 'नो एंट्री' में ले...

सिस्टर फ्रांसेस्का के रोल में नजर आएंगी तब्बू?
वैरायटी की रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि एक्ट्रेस तब्बू इस सीरीज में सिस्टर फ्रांसेस्का की भूमिका निभाती नजर आएंगी. उनके किरदार को 'मजबूत, बुद्धिमान और आकर्षक सिस्टर फ्रांसेस्का' के रूप में बताया गया है, जो एक अमिट छाप छोड़ती है.

हॉलीवुड के 'द वैंपायर' सीजन 2 के इंटरव्यू में शाहरुख खान का हुआ जिक्र, फैंस की खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना

नॉवेल 'सिस्टरहुड ऑफ ड्यून' से प्रेरित शो
प्रीक्वल सीरीज 'ड्यून: प्रोफेसी' ब्रायन हर्बर्ट और केविन जे एंडरसन द्वारा लिखित नॉवेल 'सिस्टरहुड ऑफ ड्यून' से प्रेरित है. एलिसन शापकर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. एना फॉस्टर ने पहले सहित कई एपिसोड्स को डायरेक्ट करने के साथ-साथ को-प्रोड्यूर भी किया है. जॉर्डन गोल्डबर्ग, मार्क टोबे, जॉन कैमरून, मैथ्यू किंग, स्कॉट जेड बर्न्स और जॉन स्पैहट्स शो के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. एंडरसन शो के को-प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रहे हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tabu (@tabutiful)

2019 में आया था शो का पहला पार्ट
सीरीज का पहला भाग 2019 में आया था, जिसका टाइटल था 'ड्यून: द सिस्टरहुड'. अब 'ड्यून: प्रोफेसी' दो हरकोनेन बहनों की कहानी को बताएगी, जो मानव जाति के भविष्य को खतरे में डालने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ती हैं. वे एक असाधारण ग्रुप की स्थापना करती हैं, जिसे बेने गेसेरिट के नाम से जाना जाएगा.

Trending news