तमिल फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम, जाने-माने डायरेक्टर का लीवर फेल होने से निधन; 40 की उम्र में ली आखिरी सांस
Advertisement
trendingNow12516876

तमिल फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम, जाने-माने डायरेक्टर का लीवर फेल होने से निधन; 40 की उम्र में ली आखिरी सांस

Suresh Sangaiah Passes Away: हाल ही में तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही हैं. जहां एक जाने-माने फिल्ममेकर ने 40 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. बताया जा रहा है कि उनका निधन लीवर फेल होने की वजह से हुआ है. 

Suresh Sangaiah Passes Away

Suresh Sangaiah Passes Away: तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही हैं. जहां एक जाने-माने फिल्ममेकर ने 40 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. हम यहां तमिल सिनेमा के जाने-माने निर्देशक सुरेश संगैया की बात कर रहे हैं, जिन्होंने शुक्रवार, 15 नवंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका निधन लीवर फेल होना बताया गया है. उन्होंने चेन्नई के राजीव गांधी अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. इस दुखद खबर की पुष्टि उनके साथी सिनेमैटोग्राफर सरन ने की. 

जिन्होंने सुरेश के साथ फिल्म 'ओरु किदायिन करुणई मनु' में काम किया था. सुरेश संगैया लंबे समय से लीवर फेलियर की समस्या का सामना कर रहे थे. सुरेश ने 2017 में अपनी पहली फिल्म 'ओरु किदायिन करुणई मनु' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था, जिसको दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा था. फिल्म में अभिनेता विधार्थ मुख्य भूमिका में नजर आए थे. सुरेश के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. उनके निधन पर निर्देशक हलीथा शमीम ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी हैं. 

निर्देशक सुरेश संगैया का 40 की उम्र में निधन 

हलीथा ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने करीबी दोस्त को याद किया. उन्होंने सुरेश संगैया की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'उनके निधन की खबर से गहरा सदमा पहुंचा. ये एक बड़ी क्षति है. उनकी फिल्म 'ओरु किदायिन करुणई मनु' हमेशा मेरी पसंदीदा रही है और अब इसका महत्व और भी बढ़ गया है'. पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रहे सुरेश संगैया पीलिया से पीड़ित थे और लीवर फेलियर से जूझ रहे थे. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. 

दिशा पाटनी के पिता के साथ हुई 25 लाख की ठगी, करीबी ने ही लगाई चपत; 5 लोगों के खिलाफ हुई FIR दर्ज

सुरेश संगैया का करियर 

इसी दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुरेश संगैया का अंतिम संस्कार 17 नवंबर, 2024 को चेन्नई में किया जाएगा. सुरेश संगैया का जन्म तमिलनाडु में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सहायक निर्देशक के तौर पर की थी. कई बड़े निर्देशकों के साथ काम करके उन्होंने बहुत अनुभव हासिल किया और एक मजबूत निर्देशक के रूप में अपनी पहचान बनाई. 'ओरु किदायिन करुणई मनु' के अलावा उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में 'सुत्ताकथी' और 'वेल्लई यानई' शामिल हैं.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news