LIVE: दिल्ली में फिरौती-वसूली... कानून-व्यवस्था ऑउट ऑफ़ कंट्रोल! क्या दिल्ली 'वासेपुर' बन गई है?
Advertisement
trendingNow12516857

LIVE: दिल्ली में फिरौती-वसूली... कानून-व्यवस्था ऑउट ऑफ़ कंट्रोल! क्या दिल्ली 'वासेपुर' बन गई है?

आज की ताजा खबर 16 नवंबर: महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव प्रचार चरम पर है. रैलियों में आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी आल टाइम हाई चल रहे हैं. देश दुनिया की तमाम खबरों को जानने के लिए आप चलते रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ.....

LIVE: दिल्ली में फिरौती-वसूली... कानून-व्यवस्था ऑउट ऑफ़ कंट्रोल! क्या दिल्ली 'वासेपुर' बन गई है?
LIVE Blog

Jhansi hospital fire latest update: यूपी के झांसी जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College) के चाइल्ड वार्ड में शुक्रवार देर रात लगी आग में 10 बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत (Jhansi hospital child deaths) हो गई है. इस दौरान करीब 20 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. पहले कहा जा रहा था कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी लेकिन बाद में एक अलग थ्योरी सामने आई जब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अग्निकांड के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया - 'एक नर्स ने ऑक्सीजन सिलेंडर के पाइप को जोड़ने के लिए माचिस की तीली जलाई और जैसे ही माचिस जली, पूरे वार्ड में आग लग गई'. सीएम योगी ने मामले को दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम बताया है. क्या कुछ अपडेट हुआ झांसी अग्निकांड को लेकर आइए बताते हैं.

16 November 2024
15:00 PM

Priyanka Gandhi Shirdi Rally: शिरडी में प्रियंका गांधी की रैली 

प्रियंका गांधी ने शिरडी की जनसभा में केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा, पीएम मोदी बार बार बाला साहब जी का नाम लेते हैं. मैं राहुल की बहन हूं सुन लीजिए हां हमारी विचारधारा राजनीतिक सोच अलग थी, ना बाल ठाकरे ना कोई भी कांग्रेस का नेता शिवाजी महाराज का अपमान बर्दाश्त करेगा. मोदी और अमित शाह जी को मैं चुनौती देती हूं कि वो मंच पर खड़े होकर कह दें कि जातिगत जनगणना कराएंगे. आरक्षण की 50 फीसदी दीवार को तोड़ेंगे. मेरे भाई के लिए झूठ बोलते है. जिसने कन्याकुमारी से कश्मीर यात्रा की है. ये डर गए हैं. ये सत्य की धरती है. आपके साथ ये भेदभाव करते हैं. इन्होने आपके उद्योग भेज दिए इंदिरा और नेहरू जी ने जब उद्योग बांध,एम्स आईआईटी बनाए उन्होने भेदभाव नही किया.'

14:30 PM

Manipur Voilence: मणिपुर में उग्रवादियों की हत्या का मामला

मणिपुर मुठभेड़ में 10 उग्रवादियों के मारे जाने के एक दिन बाद 2 मैतेई लोग मृत पाए गए थे. अब चुराचनपुर में 10 शव परिजनों को सौंपे गए. सरकार द्वारा संदिग्ध आतंकवादियों के शवों को हवाई मार्ग से ले जाया गया. दोपहर करीब 2:40 बजे शव मणिपुर के चुराचनपुर पहुंच गए.

10:40 AM

Jhansi news: राष्ट्रपति ने जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने झांसी की दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी में हुई दुर्घटना में कई नवजात शिशुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर, शोक संतप्त माता-पिता और परिवारजनों को, यह क्रूर आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मैं घायल हुए शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.'

10:20 AM

Jhansi Hospital fire news: घटना की उच्चस्तरीय जांच होगी : डिप्टी सीएम

इससे पहले उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे और कहा था कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि 10 बच्चों की मौत हुई है. परिजनों के साथ मिलकर बच्चों की पहचान की जा रही है. घटना की उच्चस्तरीय जांच होगी. उन्होंने कहा था कि पहली जांच शासन के स्तर पर होगी, जिसे स्वास्थ्य विभाग करेगा. वहीं दूसरी जांच जिला स्तर पर होगी, जिसे पुलिस प्रशासन और फायर विभाग की टीम साथ मिलकर करेगी. वहीं तीसरी जांच मजिस्ट्रेट की होगी. डिप्टी सीएम ने ये भी कहा था कि घटना कैसे हुई, क्यों हुई इसका पता लगाएंगे और जिम्मेदारी तय करेंगे. इसके बाद किसी को भी नहीं छोड़ेंगे. 

10:00 AM

Jhansi Medical College fire : शिशु वार्ड में दिल दहलाने वाली घटना, मुआवजे का ऐलान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में हुई दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। शुक्रवार देर रात घटना की सूचना मिलते ही सीएम ने रातों-रात उपसीएम बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को मौके पर भेजा. सीएम योगी के निर्देश पर घटना में असमय जान गंवाने वाले नवजात बच्चों के माता-पिता को 5-5 लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता सीएम राहत कोष से उपलब्ध कराई जा रही है। सीएम ने झांसी के मंडलायुक्त और डीआईजी को 12 घंटे में घटना के संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.

 

09:30 AM

Jhansi fire congress reaction: कांग्रेस ने झांसी अग्निकांड की जांच की मांग की

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के एक मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना में बच्चों की मौत पर शनिवार को शोक व्यक्त किया और मामले की जांच के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों ने बताया कि झांसी के मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में लगी आग में कम से कम 10 शिशुओं की मौत हो गई, वहीं 16 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में मासूम शिशुओं की मृत्यु का समाचार बेहद पीड़ादायक है। इस हृदयविदारक हादसे में मृत सभी बच्चों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उनके परिवारों को ये दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे.’

08:00 AM

Jhansi Medical College FIRE NEWS: झांसी मेडिकल कॉलेज का इतिहास, जहां जिंदा जल गए 10 मासूम 

झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने के कारण 10 बच्‍चों की मौत हो गई. वो कॉलेज करीब 60 साल पुराना है. झांसी की रानी महारानी लक्ष्मीबाई के नाम पर वर्ष 1965 में इसकी आधारशिला रखी गई थी. इस मेडिकल कॉलेज का पूरा नाम महारानी लक्ष्‍मी बाई मेडिकल कॉलेज झांसी (MLBMCJ) है. मेडिकल कॉलेज 380 एकड़ में फैला हुआ है, जो कि देश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज परिसरों में से एक है. हर साल यहां से 50 नए डॉक्‍टरों का बैच एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करके निकलता है. यहां पीजी की भी 54 सीटें हैं.

07:30 AM

Jhansi Fire News: झांसी में आगजनी

झांसी में मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा हो गया. अस्पताल के चीफ मेडिकल सुप्रीडेंटेंड के मुताबिक बच्चों के NICU वार्ड में 54 मासूम भर्ती थे. अचानक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लग गई. जो NICU वार्ड में तेजी से फैली. झांसी डिविजन के DIG ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है जो घायल थे उन्हें फौरन शिफ्ट किया गया. सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया है और 12 घंटों के भीतर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.

07:00 AM

Jhansi Medical College Fire Live: झांसी में दर्दनाक हादसा

झांसी में मेडिकल कॉलेज के NICU में आग लगने से 10 नवजात की मौत ने सभी को हिला कर रख दिया है. बच्चों के परिवारवालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. कई बच्चे अभी भी जिंदगी मौत से जंग लड़ रहे हैं. यह कोई पहली घटना नहीं है, करीब 174 दिन पहले दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग लगने से सात नवजातों की मौत हो गई थी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news