कौन हैं अनुराग श्रीवास्तव? केंद्र सरकार ने मॉरीशस में सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow12517061

कौन हैं अनुराग श्रीवास्तव? केंद्र सरकार ने मॉरीशस में सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

IFS Anurag Srivastava: मार्च 2021 में नेपाल भूटान संभाग में संयुक्त सचिव के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले उन्होंने लगभग एक साल तक विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता के रूप में कार्य किया. श्रीवास्तव ने सितंबर 2016 से फरवरी 2020 तक इथियोपिया और अफ्रीका में भारत के राजदूत के रूप में भी सेवाएं दीं.

 

कौन हैं अनुराग श्रीवास्तव? केंद्र सरकार ने मॉरीशस में सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

diplomat anurag srivastava appointed envoy to mauritius: वरिष्ठ राजनयिक अनुराग श्रीवास्तव को मॉरीशस में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है जो के. नंदिनी सिंगला का स्थान लेंगे. भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 1999 बैच के राजनयिक श्रीवास्तव वर्तमान में विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में नेपाल भूटान संभाग में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि श्रीवास्तव के जल्द ही नया कार्यभार संभालने की उम्मीद है.

मार्च 2021 में नेपाल भूटान संभाग में संयुक्त सचिव के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले उन्होंने लगभग एक साल तक विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता के रूप में कार्य किया. श्रीवास्तव ने सितंबर 2016 से फरवरी 2020 तक इथियोपिया और अफ्रीका में भारत के राजदूत के रूप में भी सेवाएं दीं. राजनयिक के तौर पर लगभग 25 साल के अपने करियर में उन्होंने विदेशों में भारत के कई मिशन में काम किया है, जिनमें कोलंबो में नयी दिल्ली के उच्चायोग में राजनीतिक शाखा के प्रमुख के रूप में कार्य करना और जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में कार्य करना शामिल हैं.

कोलंबो में, उन्होंने श्रीलंका में भारत की विकास परियोजनाओं के निर्माण और कार्यान्वयन के कार्य को संभाला. उन्होंने नयी दिल्ली में विदेश कार्यालय में पाकिस्तान अफगानिस्तान ईरान संभाग सहित विभिन्न विभागों में वरिष्ठ पदों पर कार्य किया है. विदेश सेवा में आने से पहले श्रीवास्तव ने इंजीनियरिंग और व्यवसाय प्रबंधन में डिग्री प्राप्त की और उसके बाद कॉर्पोरेट क्षेत्र में कुछ समय तक काम किया. उनके पास ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से राजनयिक अध्ययन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी है. (इनपुट: न्यूज़ एजेंसी पीटीआई भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news