Vicky Kaushal Film: विक्की कौशल काफी समय से अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. हालांकि, फिल्म को रिलीज से पहले विवादों का भी सामना करना पडा. अब हाल ही में विक्की ने फिल्म से हटाए गए डांस सीक्वेंस का बचाव किया.
Trending Photos
Vicky Kaushal Film Chhaava: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं, जो पिछले साल दिसंबर 2024 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हालांकि, फिल्म को काफी समय से ही विवादों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, फिल्म में एक लेजिम डांस सीन को लेकर आपत्ति जताई गई थी. फिल्म में विक्की मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं.
वे मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. बीते हफ्ते लक्ष्मण ने घोषणा की थी कि फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए लेजिम डांस के सीन को हटा दिया जाएगा, क्योंकि कुछ राजनेताओं और इतिहास प्रेमियों ने इस पर आपत्ति जताई थी. लेजिम महाराष्ट्र का एक पारंपरिक लोकनृत्य है, जिसमें छोटे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल किया जाता है. हाल ही में विक्की ने फिल्म को लेकर जताए गए विवाद को लेकर मीडिया से बात की.
फिल्म से हटाए गए डांस सीक्वेंस पर बोले विक्की
उन्होंने कहा कि फिल्म की पूरी टीम की मंशा बिल्कुल साफ थी और कोई भी अनादर करने का उद्देश्य नहीं था. विक्की ने कहा, 'हमने फिल्म की शूटिंग हर दिन शिवगर्जना (छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता के जयघोष) के साथ शुरू की. फिल्म में लेजिम डांस का सीन केवल 20-30 सेकंड का था. ये केवल कहानी का हिस्सा नहीं था, बल्कि हमारी संस्कृति को ग्लोबल लेवल तक ले जाने का एक प्रयास था'. विक्की ने आगे बताया कि संभाजी महाराज जनता के राजा थे और अगर कोई उनसे लेजिम खेलने का अनुरोध करता, तो वे इसे स्वीकार करते.
क्यों हटा दिया गया वो डांस सीक्वेंस
हालांकि, अगर उनके फॉलोअर्स को लगता है कि ये सीन सही नहीं था, तो इसे हटाने में कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा, 'ये सीन फिल्म की कहानी के लिए जरूरी नहीं था, इसलिए हमने इसे हटा दिया'. उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म के निर्देशक और पूरी टीम का इरादा कभी भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. फिल्म 'छावा' मराठी लेखक शिवाजी सावंत के फेमस उपन्यास 'छावा' पर आधारित है. विक्की कौशल के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं. ये दोनों की साथ में पहली फिल्म है.
फिल्म को लेकर एक्साइटेड फैंस
विक्की और रश्मिका की इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. बता दें, विक्की कौशल इससे पहले 'सरदार उधम' और 'सैम बहादुर' जैसी फिल्मों में भी ऐतिहासिक किरदार निभा चुके हैं. उन्होंने बताया कि इस फिल्म की तैयारी लगभग एक साल तक चली. उन्होंने इस भूमिका के लिए गहराई से अध्ययन किया और मराठा इतिहास को समझने की पूरी कोशिश की. विक्की ने बताया कि फिल्म में इस्तेमाल किए गए कॉस्ट्यूम और ज्वेलरी को स्थानीय रूप से तैयार किया गया है. अब बस फैंस को इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.