ऋतिक रोशन ने 25 साल पहले डायरी में ऐसा क्या लिखा था, जिसे देखकर अब पिता राकेश रोशन भी हैरान रह गए
Advertisement
trendingNow12600572

ऋतिक रोशन ने 25 साल पहले डायरी में ऐसा क्या लिखा था, जिसे देखकर अब पिता राकेश रोशन भी हैरान रह गए

एक्टर ऋतिक रोशन ने 25 साल पहले करियर की शुरुआत की थी. तब वह अपनी तैयारी को लेकर एक डायरी भी लिखते थे. जिसे उनके पिता ने भी अब सालों बाद देखा. एक्टर ने सोशल मीडिया पर 25 साल पुराने नोट्स को साझा किया, जो 'कहो ना प्यार है' का है. नोट्स के साथ एक्टर ने यह भी बताया कि तब से अब तक क्या बदला है.

ऋतिक रोशन ने 25 साल पहले डायरी में ऐसा क्या लिखा था, जिसे देखकर अब पिता राकेश रोशन भी हैरान रह गए

एक्टर ऋतिक रोशन ने 25 साल पहले करियर की शुरुआत की थी. तब वह अपनी तैयारी को लेकर एक डायरी भी लिखते थे. जिसे उनके पिता ने भी अब सालों बाद देखा. एक्टर ने सोशल मीडिया पर 25 साल पुराने नोट्स को साझा किया, जो 'कहो ना प्यार है' का है. नोट्स के साथ एक्टर ने यह भी बताया कि तब से अब तक क्या बदला है. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट्स पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैंऔर देखते ही देखते ये वायरल हो गया है.

सोशल मीडिया पर एक्टिव एक्टर ने अपनी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया. इंस्टाग्राम पर नोट्स को साझा करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “27 साल पहले के मेरे नोट्स. मेरी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' के लिए बतौर एक्टर तैयारी करते समय मुझे याद है कि मैं कितना नर्वस था. अभी भी फिल्म शुरू करते समय नर्वस होता हूं.”

25 साल पुराना नोट
ऋतिक रोशन ने आगे लिखा, “मुझे ये सब साझा करने में संकोच हो रहा है, लेकिन इंडस्ट्री में 25 साल रहने के बाद मुझे लगता है कि मैं इसे अब बेहतर तरीके से कर सकता हूं.” खास कमेंट था ऋतिक रोशन के पिता का. उन्होंने लिखा, 'डुग्गू (ऋतिक का निकनेम) ये तो मैं भी पहली बार देख रहा हूं. बहुत अच्छा है.'

बताया अब तक क्या क्या बदला है
अभिनेता ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि तब से अब तक, क्या बदला है? उन्होंने लिखा, “मैं इन पन्नों को देखता हूं और सोचता हूं कि तब से अब तक क्या बदला तो मुझे लगता है कि कुछ भी नहीं बदला है. अच्छी बात? बुरी बात? यह बस ऐसा ही है. बस प्रक्रिया बची है. बहुत कुछ है जिसके लिए आभारी होना चाहिए और अभी बहुत कुछ करना बाकी है.”

कहो न प्यार है के 25 साल
ऋतिक ने कहा, “ 'कहो ना प्यार है' की 25वीं एनिवर्सरी है और मैं सिर्फ यही सोचता हूं कि मेरी रफ कॉपी में ये लिखा हुआ है. इनमें सिर्फ एक चीज जिससे मुझे राहत मिली, वह है लचीलापन. पहले पन्ने पर नीचे “एक दिन” लिखा है. ऐसा कोई दिन नहीं हुआ, यह कभी नहीं आया या शायद यह आया था लेकिन मैं इसे मिस कर गया क्योंकि मैं तैयारी में था.”

₹66,000 करोड़ की मालकिन है ये हसीना, दुनिया की सबसे रईस एक्ट्रेस, लेकिन नहीं दी 1 भी हिट फिल्म, 59 की उम्र में भी चेहरे से टपकता है नूर

पसंद नहीं कि कोई उन्हें ज्यादा तवज्जो दे
इससे पहले ऋतिक रोशन ने अपनी अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री के अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि उन्हें यह पसंद नहीं कि कोई उन्हें ज्यादा तवज्जो दे. 'ग्रीक गॉड' के नाम से मशहूर अभिनेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीवन से जुड़े कुछ अटपटे किस्सों का भी जिक्र किया था.

इनपुट: एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  ​

Trending news