Sanam Teri Kasam के बाद फिर से इंटेंस लव स्टोरी में नजर आएंगे हर्षवर्धन राणे, नई फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज
Advertisement
trendingNow12647226

Sanam Teri Kasam के बाद फिर से इंटेंस लव स्टोरी में नजर आएंगे हर्षवर्धन राणे, नई फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

Harshvardhan Rane New Movie: 'सनम तेरी कसम' की री-रिलीज पर जमकर कमाई करने बाद एक्टर हर्षवर्धन राणे अब एक और प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी. ये फिल्म इसी साल यानी की 2025 में रिलीज होगी. 

Sanam Teri Kasam के बाद फिर से इंटेंस लव स्टोरी में नजर आएंगे हर्षवर्धन राणे, नई फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

Harshvardhan Rane New Film: सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam Movie) फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दर्द भरी प्यार की कहानी में नजर आने वाले हैं.  जी हां, हर्षवर्धन के फैंस के लिए अच्छी खबर है. एक्टर अब दर्द से भरी और भावुक प्रेम कहानी के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं. बता दें, उनकी नई फिल्म का नाम 'दीवानियत' है. 

नई फिल्म में नजर आएंगे हर्षवर्धन राणे
साल 2016 में रिलीज हुई हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'सनम तेरी कसम' को हाल ही में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. इस री-रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रर्दशन किया और जमकर कमाई की. वहीं, इस बड़ी सफलता के बाद एक्टर के हाथ नया प्रोजेक्ट लगा है. हर्षवर्धन अपनी नई फिल्म दीवानियत के साथ वापसी करने जा रहे हैं. 

मोशन पोस्टर में झलकी दर्द भरी कहानी
हर्षवर्धन राणे ने वैलेंटाइन डे पर अपनी नई फिल्म 'दीवानियत' का मोशन पोस्टर शेयर किया है. इस फिल्म के विजुअल्स देखकर लग रहा है कि ये कहानी सिर्फ प्यार की ही नहीं बल्कि दर्द से भरी है. मोशन पोस्टर में खून से लथपथ हाथ में एक लाल गुलाब का फूल है.  वहीं, कैप्शन में लिखा है कि हमारी अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट. सनम तेरी कसम की री-रिलीज की बंपर सफलता के बाद हर्षवर्धन राणे स्टारर दीवानियत, दिल को झकझोर देने वाली एक म्यूजिकल लव स्टोरी . 

आगे एक्टर ने लिखा कि इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं और प्रोड्यूसर अमूल्व मोहन, अंशुल मोहन हैं. दीवानियत फिल्म कहानी है, प्यार और हार्टब्रेक की ये कहानी साल 2025 में सिनेमाघरों में आने वाली है. वहीं, इस अनाउंसमेंट के बाद से फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और इस फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं. 

री-रिलीज पर जमकर हो रही कमाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें,  सनम तेरी कसम ने साल 2016 में केवल 9 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, दोबारा रिलीज होने पर इस फिल्म ने करीब 30.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.  इसी के साथ यह फिल्म अब भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज है. इससे पहले रिलीज हुई तुम्बाड ने लगभग 32 करोड़ रुपये कमाए थे. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

 

 

 

Trending news